MDDA ने विकासनगर, सहस्त्रधारा रोड, मालसी व मेहुंवाला माफी में अवैध निर्माणों पर की कार्यवाही
देहरादून/लोक संस्कृति
प्राधिकरण (MDDA) क्षेत्रान्तर्गत, विभिन्न स्थानों विकासनगर, सहस्त्रधारा रोड, मालसी , मेहुवाला माफी में किये जा रहे अवैध निर्माणों, प्लाॅटिंग आदि पर कार्यवाही करते हुये सिलिंग व ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।
– शैलन्द्र नेगी द्वारा आई0टी0 पार्क सहस्त्रधारा रोड में टिन सैड डालकर किये गये अवैध निर्माण को शील किया गया।
–
– चेतन छाबडा द्वारा दून डिवाईन आई0टी0 पार्क सहस्त्रधारा रोड में किये गये अवैध चार मंजिला भवन को भी शील किया गया।
– आशीष गुप्ता व कुनाल द्वारा सप्लाई रोड निकट ओरिना मालशी देहरादून में अवैध रूप से निर्मित बहुमंजिले भवन को पर भी शीलिंग की कार्यवाही की गयी। उक्त कार्यवाही में सहायक अभियन्ता शैलन्द्र सिंह रावत, अवर अभियन्ता विदिता कुमारी, गौरव तोमर, सुपरवाईजर लीला धर जोशी और पुलिस फोर्स मौजूद रही।
– ऋषिराज शर्मा द्वारा निकट अनुराग डेरी लैमन रोड एटनबाग विकास नगर में अवैध निर्मित दुकानों व भवन को शील किया गया उक्त कार्यवाही में सहायक अभिषेक भारद्वाज, अवर अभियन्ता अमन पाल, सुपरवाईजर प्यारे लाल जोशी और पुलिस फोर्स मौजूद रही।
– सुरेश कुमार आदि द्वारा मेहुवाला माफी निकट दुर्गा विहार कलोनी देहरादून में लगभग 12 से 13 बिघा में की जा रही अवैध प्लाॅटिंग पर कार्यवाही करते हुये ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। उक्त कार्यवाही में सहायक विजय सिंह रावत, अवर अभियन्ता जितेन्द्र सिंह , सुपरवाईजर राकेश मौजूद रही।
Share the post "MDDA ने विकासनगर, सहस्त्रधारा रोड, मालसी व मेहुंवाला माफी में अवैध निर्माणों पर की कार्यवाही"
