दर्दनाक हादसा : कोटद्वार में पहाड़ी से भारी चट्टान वाहन के ऊपर गिरी, दो लोगों की मौत, पांच घायल
कोटद्वार/लोक संस्कृति
उत्तराखंड के कोटद्वार में सिद्धबली मंदिर के पास एक बोलेरो के ऊपर बोल्डर गिरने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गये हैं। किल्बोखाल से कोटद्वार आ रही गाड़ी पर सिद्धबली मंदिर के पास बैरियर पर अचानक पहाड़ी से भारी चट्टान और मलबा गिर गया।
हादसे के वक्त वाहन में कुल 9 यात्री सवार थे। पर्वतीय क्षेत्रों में इन दिनों लगातार हो रही बारिश के कारण भूस्खलन हो रहा है। ऐसे में पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा करना भी जोखिम भरा है। मृतकों की पहचान सतबीर (20) और रविंद्र उर्फ मोटा (32) के रूप में हुई है, जो पौड़ी गढ़वाल जनपद के रहने वाले थे। घायल लोगों को बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती कराया गया है, जिनमें गंभीर रूप से घायल चालक देवेंद्र और दिनेश को हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है।
घायलों में मीनाक्षी, पंकज, सिमरन, देवेंद्र और दिनेश शामिल हैं। घटना के बाद प्रशासन और राहत टीमें मौके पर पहुंचीं और घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। वहीं उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में सोमवार को भी भारी बारिश जारी रही।
इससे तीन लोगों की मौत हो गई और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। अधिकारियों ने बताया कि हल्द्वानी के पास भाखड़ा नदी की तेज धाराओं में सोमवार को एक व्यक्ति बह गया, जबकि रविवार को हल्द्वानी रोड पर भुजियाघाट के पास उफनती नदी में दो लोग डूब गए।
राज्य की प्रमुख नदियां उफान पर हैं। इनमें हरिद्वार में गंगा और काली नदी भी शामिल हैं। मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश और मंगलवार को उधम सिंह नगर, पौड़ी और देहरादून में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।