जानवरों से फैलने वाली बीमारियों के बारे में जागरूकता बढाने व बचाव के उपायों की दी जानकारी
विश्व जुनोसिस दिवस संबंधी जागरूकता कार्यशाला आयोजित
देहरादून/लोक संस्कृति
शुक्रवार को सम्भागीय चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण केन्द्र, 107 चन्दर नगर देहरादून में मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून की अध्यक्षता में विश्व जुनोसिस दिवस संबंधी जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में स्टेट कालेज ऑफ नर्सिंग के छात्र/छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में डॉ० पीयूष अगस्तीन, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट द्वारा पशुजन्य रोग या जानवरों से फैलने वाली बीमारियों के बारे में जागरूकता बढाने एवं बचाव के उपायों की जानकारी दी गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज कुमार शर्मा ने कहा कि जूनोटिक रोगों से बचाव के लिए स्वच्छता का ध्यान रखें। पालतू जानवरों के संपर्क में आने पर हर बार हाथों को साबुन से धोएं। पालतू जानवरों के घावों को साफ करते हुए या दवा लगाते समय दस्ताने पहनें। रिहायशी इलाकों में घूमने वाले आवारा पशुओं के नजदीक न जाएं और सावधानी परतें। यदि कभी पालतू या अन्य पशु के घावों के संपर्क में आएं अथवा जानवर काट ले तो तुरंत चिकित्सालय जाकर उपचार कराएं।
कार्यक्रम में मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० अविनाश खन्ना, जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ प्रदीप राणा, कृष्णा जयारा आई०सी०डी०एस० विभाग, अवनीन्द्र बडथ्वाल शिक्षा विभाग, डॉ० जे०पी० नौटियाल, वरिष्ठ पैथोलॉजिस्ट, जिला मलेरिया अधिकारी सुभाष जोशी एवं आई०डी०एस०पी० टीम उपस्थित थे।