उत्तराखंड में एक पखवाड़े तक शासन-प्रशासन, चुनाव आयोग और सुरक्षाकर्मी समेत तमाम विभाग रहेंगे व्यस्त, कई आयोजन होंगे

उत्तराखंड में एक पखवाड़े तक शासन-प्रशासन, चुनाव आयोग और सुरक्षाकर्मी समेत तमाम विभाग रहेंगे व्यस्त, कई आयोजन होंगे

देहरादून/लोक संस्कृति

उत्तराखंड में अब आने वाले दिन बहुत ही व्यस्तता भरे होंगे। कल, 23 जनवरी को राज्य में नगर निकाय चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। उसके बाद 25 जनवरी को वोटों की गिनती होगी। अगले दिन 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। उसके दो दिन बाद उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेल शुरू होने जा रहे हैं।

इन सबको देखते हुए शासन, प्रशासन, राज्य निर्वाचन आयोग, पुलिस, राज्य खेल मंत्रालय और स्वास्थ्य विभाग एक पखवाड़े तक व्यस्त रहेंगे। सबसे ज्यादा मेहनत राज्य में पुलिस वालों को करनी होगी।

नगर न‍िकाय गुरुवार से होने हैं। इसको लेकर सुरक्षा-व्यवस्था की जिम्मेदारी 800 से अधिक सुरक्षा कर्मियों के पास होगी। नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्वक और सकुशल सम्पन्न कराये जाने के ल‍िए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने चुनाव ड्यूटी में नियुक्त समस्त फोर्स को ब्रीफ करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बता दें कि उत्तराखंड के 100 नगर निकायों में चुनाव होना है। प्रदेश में कुल 1282 वार्ड हैं। उत्तराखंड में वोटिंग के लिए इन निकायों में 1515 मतदान केंद्र और 3394 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।

प्रदेश में निकाय चुनाव में 30,29,028 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। जिसमें 15,62,349 पुरुष और 14,66,151 महिला वोटर्स के साथ ही 528 अन्य मतदाता शामिल हैं।वहीं उत्तराखंड में 28 जनवरी से होने जा रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में प्रदेश के 750 खिलाड़ी दमखम दिखाएंगे। 18 दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में राज्य के 12 स्थानों पर 35 खेल प्रतियोगिताएं होंगी।

उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी तक राष्ट्रीय खेल होंगे।देहरादून के रायपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे, जबकि 14 फरवरी को हल्द्वानी में समापन कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु शिरकत करेंगी। इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया गया है।

उत्तराखंड में पहली बार होने जा रहे राष्ट्रीय खेलों की तैयारियां जोरों शोरों पर चल रही हैं। देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, ऊधमसिंहनगर, नैनीताल, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जिलों में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इन जिलों में केंद्रीय बलों की तैनाती से सुरक्षा को मजबूत बनाया जाएगा।

सुरक्षा को मिले अर्द्धसैनिक बलों में सात कंपनियां भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और तीन कंपनियां सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की हैं। पुलिस महानिरीक्षक और उत्तराखंड पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के सचिव जन्मेजय खंडूरी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा के लिए राज्य से गृह विभाग को पत्र लिखकर फोर्स मांगा गया था। जिस पर यह फोर्स मिल गया है। इनमें कितना फोर्स कहां तैनात किया जाएगा, इसका आवंटन जल्द कर दिया जाएगा।

वहीं उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने नेशनल गेम्स के लिए 550 से ज्यादा स्टाफ को तैनात किया है। इनमें डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, फिजियोथेरेपिस्ट, फार्मासिस्ट से लेकर वार्ड ब्वाय तक शामिल हैं। इसके साथ ही 100 से ज्यादा एंबुलेंस भी तैनात हैं।