न्याय पंचायतों में समस्त रेखीय विभागों की योजनाओं की जानकारी कृषकों को आयोजन स्थल पर ही कराएं उपलब्ध : झरना कमठान
देहरादून/लोक संस्कृति
मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में कृषक महोत्सव रबी 2023 की संवेदीकरण बैठक का आयोजन किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने रेखीय विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कृषक महोत्सव के सफल संचालन हेतु आपसी समन्वय बनाकर 03.11.2023 से 08.11.2023 तक जनपद की समस्त 40 न्यायपंचायतों में समस्त रेखीय विभागों की योजनाओं की जानकारी कृषकों को आयोजन स्थल पर ही उपलब्ध करायी जाए। 02 नवंबर 2023 को विकासखण्ड सहसपुर के न्यायपंचायत आमवाला के ग्राम जैन्तनवाला में प्रदेश स्तरीय उदघाटन समारोह, जिसमें माननीय कृषि मंत्री, उत्तराखण्ड सरकार द्वारा रथों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जायेगा। कार्यक्रम में सभी रेखीय विभागों द्वारा 100-100 कृषकों को प्रतिभाग कराने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में मुख्य कृषि अधिकारी लतिका सिंह, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ विद्याधर कापड़ी, मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ मीनाक्षी जोशी, सहायक निदेशक, डेयरी सहायक निदेशक, गन्ना, सहायक निदेशक, डेयरी, लीड बैंक अधिकारी सचिव मण्डी समिति, कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी, सहसपुर एवं कालसी उपस्थित रहे।
Share the post "न्याय पंचायतों में समस्त रेखीय विभागों की योजनाओं की जानकारी कृषकों को आयोजन स्थल पर ही कराएं उपलब्ध : झरना कमठान"
