ग्राफिक एरा की नई खोजों का दिल्ली में प्रदर्शन

ग्राफिक एरा की नई खोजों का दिल्ली में प्रदर्शन

देहरादून/लोक संस्कृति

ग्राफिक एरा के शोधकर्ताओं ने 15वें अंतर्राष्टीय दूरसंचार संघ कैलाइडोस्कोप-24 में नवीन उत्पदों और पेटेण्ट प्रौद्योगिकियों का प्रदर्शन किया।

ग्राफिक एरा में की गईं नई खोजों पर आधारित विश्व की नई टाईफाइड डायग्नोस किट, गन्ने के रस से बने मेम्बरेन, आॅटोमैटिक बिजली स्विच, अत्याधुनिक सेमिकन्डटर चिप आदि बहुत से ऐसे उत्पादों का प्रदर्शन किया गया जो दुनिया के लिए उपहार जैसे हैं। उत्पाद प्रदर्शित करने वाले शोधकर्ताओं की टीम में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के आपीआर प्रमुख डा. अरूण प्रताप सिंह, डा. गौरव वर्मा, अंशू शर्मा, आकाश और हर्षदीप (भीमताल) शामिल हैं। देश की चार प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज को इसके लिए चुना गया। जिसमें ग्राफिक एरा का नाम भी शामिल है।

इस अवसर पर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. संजय जसोला ने प्रौद्योगिकी व भविष्य के संचार संरचना और पोस्टर सत्र को स्पेशल इनवाइटी के तौर पर सम्बोधित किया। यह तीन दिवसीय सम्मेलन इनोवेशन एण्ड डिजिटल ट्रान्सफोरमेशन फाॅर सस्टेनेबल वल्र्ड विषय पर आयोजित किया जा रहा है। यह सम्मेलन भारत मण्डपम, नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है जिसका आयोजन संचार मंत्रालय का दूरसंचार विभाग कर रहा है।