दिवाली से पहले उत्तराखंड की धामी सरकार ने राज्य कर्मचारियों का बढ़ाया 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता, बोनस भी मिलेगा
देहरादून/लोक संस्कृति
उत्तराखंड की धामी सरकार ने राज्य कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा दिया है। महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की वृद्धि की गई है, जिससे यह 58 प्रतिशत हो गया है। साथ ही, 4800 ग्रेड वेतन तक के कर्मचारियों को 6908 रुपये का बोनस भी मिलेगा। यह निर्णय कर्मचारियों के लिए खुशी की खबर लेकर आया है और उनकी दिवाली को और भी रोशन करेगा। इस निर्णय से राज्य के लगभग ढाई लाख कर्मचारी और शिक्षक लाभान्वित होंगे।
अब राज्य कर्मचारियों का डीए 55 प्रतिशत से बढ़ाकर 58 प्रतिशत कर दिया गया है। बढ़े हुए भत्ते का भुगतान जुलाई से अक्टूबर 2025 तक किया जाएगा। सरकार ने घोषणा की है कि 4,800 ग्रेड पे तक के कर्मचारियों को दीपावली बोनस मिलेगा, जिसकी अधिकतम राशि 7,000 रुपए तय की गई है।
वहीं, दैनिक वेतनभोगी और कैजुअल श्रेणी के कर्मचारियों को शर्तों के साथ 1,200 रुपए तक का बोनस दिया जाएगा। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार का उद्देश्य कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाना और त्योहारी सीजन में आर्थिक राहत देना है।
उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार अपने कर्मचारियों की भलाई के लिए लगातार काम कर रही है। इसके अलावा, सरकार ने पदोन्नति के मानकों में नरमी लाने का निर्णय लिया है ताकि अधिक से अधिक कर्मचारियों को प्रमोशन का अवसर मिल सके। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के प्रमोशन कोटा में भी वृद्धि की गई है। इस फैसले से राज्यभर में कर्मचारियों में खुशी की लहर है और इसे दीपावली से पहले ‘त्योहार का तोहफा’ बताया जा रहा है। महंगाई भत्ते के मामले में 1 जुलाई 2025 से 31 अक्टूबर 2025 तक के एरियर का भुगतान भी किया जाएगा। 1 नवंबर 2025 से महंगाई भत्ते का भुगतान नियमित रूप से वेतन के साथ किया जाएगा। इस तरह राज्य में कर्मचारियों को 1 जुलाई 2025 से महंगाई भत्ते का लाभ मिलने जा रहा है, जिसमें 4 महीने का एरियर कर्मचारी को मिलेगा।
Share the post "दिवाली से पहले उत्तराखंड की धामी सरकार ने राज्य कर्मचारियों का बढ़ाया 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता, बोनस भी मिलेगा"
