उत्तराखंड मौसम विभाग ने एक बार फिर भारी से भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। जिसको लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी भी जारी की है।
मौसम विभाग केंद्र देहरादून के मुताबिक चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग जनपदों में कहीं-कहीं तीव्र बौछार के साथ पर्वतीय क्षेत्रों अधिकांश स्थानों तथा मैदानी क्षेत्रों के कुछ स्थानों में किसी माध्यम वर्षा/गर्जन के साथ वर्षा होने की संभावना जताई गई है। वहीं इसे देखते हुए मौसम विभाग ने आज यलो अलर्ट जारी किया है।
5 जुलाई को राज्य के जनपद में कहीं-कहीं तीव्र बौछार के साथ देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत उधम सिंह नगर जनपद के अधिकांश स्थान क्षेत्र के शेष जनपदों के अनेक स्थानों तथा हरिद्वर के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा/गर्जन के साथ वर्षों हो सकती है। जिसको लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी किया गया है।