भारतीय रेलवे ने आज से किए पांच बदलाव, रेल का सफर करना भी हुआ महंगा, जानिए नए नियम

भारतीय रेलवे ने आज से किए पांच बदलाव, रेल का सफर करना भी हुआ महंगा, जानिए नए नियम

लोक संस्कृति डेस्क

आज पहली जुलाई से भारतीय रेलवे ने कई बदलाव किए हैं जो सीधे ही यात्रियों से जुड़े हुए हैं। यह खबर उनके लिए है जो ट्रेन से यात्रा करते हैं। करीब 5 साल बाद भारतीय रेलवे ट्रेन का किराया बढ़ाया है। ट्रेन के सफर को लेकर पांच बदलाव किए हुए हैं। आज से रेल का सफर करना महंगा हो गया है। वैसे भी हर महीने की पहली तारीख कुछ न कुछ जरूर बदलाव लेकर आती है। यह बदलाव ऐसे होते हैं जो सीधे ही आपकी जेब पर असर डालते हैं। आज 1 जुलाई से ट्रेन का किराया महंगा हो गया है। इसके साथ भारतीय रेलवे ने चार और बदलाव किए हैं जो लागू हो गए हैं। अब ट्रेन की टिकट बुक करने के लिए यात्रियों को अधिक पैसे खर्च करने पड़ेंगे। नए नियमों के अनुसार, एक जुलाई से मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में नॉन-एसी क्लास के किराए में 1 पैसे और सभी एसी क्लास के किराए में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी हो जाएगी। यानी आपको रेल टिकट खरीदने के लिए अपनी जेब अधिक ढीली करनी पड़ेगी।

बता दें कि इस संबंध में रेल मंत्रालय के अधिकारियों ने 24 जून को प्रस्तावित किराया संशोधन का संकेत दिया था। बता दें कि ट्रेनों और क्लास श्रेणियों के अनुसार किराया तालिका वाला आधिकारिक आदेश सोमवार को जारी किया गया। इन सब के बीच रेलवे ने उन यात्रियों को राहत दी है, दो मासिक सीजन टिकटों पर यात्रा करते हैं। रेलवे ने दैनिक यात्रियों के हित में उपनगरीय ट्रेनों और मासिक सीजन टिकटों के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके साथ ही 500 किलोमीटर तक साधारण द्वितीय श्रेणी के किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है और इससे अधिक दूरी के लिए टिकट की कीमतों में आधा पैसा प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है। साधारण स्लीपर क्लास और प्रथम श्रेणी के यात्रियों को भी 1 जुलाई से ट्रेन यात्रा के लिए आधा पैसा प्रति किलोमीटर अधिक देना होगा।

भारतीय रेलवे ने 1 जुलाई से यह चार और बदलाव किए हैं जो इस प्रकार हैं

1. तत्काल टिकट बुकिंग के लिए OTP अनिवार्य

IRCTC ने तत्काल टिकट बुकिंग के लिए OTP वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया है। जब कोई यात्री तत्काल कोटे के तहत टिकट बुक करने का प्रयास करेगा तो उसके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड (OTP) भेजा जाएगा। जब तक यात्री इस OTP को सफलतापूर्वक वेरीफाई नहीं करता बुकिंग नहीं होगी।
यह कदम टिकटिंग में पारदर्शिता और सुरक्षा को बढ़ाने के उद्देश्य से लिया गया है। इससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि टिकट उसी व्यक्ति के लिए बुक हो जो वास्तव में यात्रा करना चाहता है।

2. IRCTC पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य, गेस्ट बुकिंग नहीं चलेगी

अब तत्काल टिकट केवल उन्हीं यात्रियों को मिलेगा जिनका IRCTC पर पहले से रजिस्ट्रेशन हुआ हो। यानी यदि आपने वेबसाइट या ऐप पर लॉगिन नहीं किया है तो आप तत्काल टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। यह नया नियम 1 जुलाई 2025 से लागू होगा। इस बदलाव का मकसद यह है कि हर टिकट एक वेरीफाई यूजर के अकाउंट से जुड़ा हो, जिससे फर्जीवाड़े और टिकट दलालों पर अंकुश लगाया जा सके।

3. पहचान के लिए आधार या DigiLocker जरूरी

तत्काल टिकट बुकिंग को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए अब पहचान सत्यापन (आइडेंटिटी वेरिफिकेशन) भी जरूरी कर दिया गया है। यात्री को टिकट बुकिंग के दौरान आधार कार्ड या अन्य मान्य सरकारी पहचान पत्र को अपने IRCTC अकाउंट से लिंक करना होगा। यह वेरिफिकेशन आधार कार्ड या डिजीलॉकर में उपलब्ध किसी भी सरकारी पहचान पत्र के माध्यम से होगा। इससे हर यात्री की पहचान की पुष्टि होगी और किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी की संभावना घटेगी।

4. ट्रेन का रिजर्वेशन चार्ट अब 8 घंटे पहले बनेगा

पहले रेलवे का रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन खुलने से 4 घंटे पहले तैयार होता था। लेकिन अब इस प्रक्रिया में बदलाव करते हुए इसे 8 घंटे पहले तैयार करने का फैसला लिया गया है। इससे यात्रियों को अपनी सीट की स्थिति जानने में देरी नहीं होगी। खासतौर पर वो यात्री जिन्हें दूर-दराज से स्टेशन तक आना होता है, वे अपनी सीट कन्फर्मेशन की जानकारी पहले ही प्राप्त कर सकेंगे और अपनी यात्रा बेहतर तरीके से प्लान कर पाएंगे।