भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा पर लगाई गई रोक

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा पर लगाई गई रोक

देहरादून/लोक संस्कृति

उत्तराखंड में तीर्थ यात्री कुछ दिनों तक हेलीकॉप्टर से बाबा केदारनाथ धाम में दर्शन करने नहीं जा सकेंगे। भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के मद्देनजर उत्तराखंड में चल रही चारधाम यात्रा को लेकर बड़ा फैसला किया गया है। सुरक्षा कारणों से केदारनाथ धाम के लिए चलने वाली हेली सेवा को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। इसके साथ ही होटलों में बुकिंग को कैंसिल किया जा रहा है। हेलीकॉप्टर सेवा अगले आदेश तक बंद रहेगी। हालांकि यह कब तक जारी रहेगी। इसको लेकर कोई समय सीमा नहीं दी गई है। गंगोत्री-बदरीनाथ के लिए भी हेली सेवाएं को बंद किया जा सकता है।अचानक से बंद की गई हेली सर्विस की वजह से श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

चारधाम यात्रा के दौरान केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री, और गंगोत्री के लिए हेलीकॉप्टर सेवा का अहम स्थान है, और इस निर्णय से यात्रा के दौरान असुविधा हो सकती है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि यह कदम देश की सुरक्षा के मद्देनजर उठाया गया है। पुष्कर सिंह धामी सरकार की ओर से चारधाम पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम भी किए गए हैं। चारधाम यात्रा रूट पर उत्तराखंड पुलिस की ओर से अतिरिक्त फोर्स भी तैनात किया गया है। वहीं डीजीपी दीपम सेठ ने सभी साइबर इकाइयों को सतर्क रहने और संदिग्ध लिंक या गतिविधियों की तुरंत जांच करने के निर्देश दिए हैं। एसटीएफ की ओर से जनता के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की गई है, जिसमें अज्ञात लिंक न खोलने, सरकारी वेबसाइटों पर सतर्कता से लॉगिन करने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल देने की अपील की गई है।

बता दें कि 2 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुले थे, जबकि बदरीनाथ धाम के कपाट को 4 मई को दर्शनार्थ खोला गया था। ऑपरेशन सिंदूर के बाद केदारनाथ, बदरीनाथ सहित चारों धामों में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है। चारों धामों में पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को तैनात किया गया है। तीर्थ यात्रियों की जांच भी की जा रही है। भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आ सकती है लेकिन अभी तक चारधाम में सवा दो लाख श्रद्धालुओं ने बदरीनाथ और केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं। इनमें 70 हजार श्रद्धालु बदरीनाथ पहुंचे जबकि डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने केदारनाथ की दर्शन किए हैं। श्रद्धालुओं को असुविधा का सामना न करना पड़े इसके लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।