ग्राफिक एरा में आर्टिफिशियल इण्टैलिजेन्स पर कार्यशाला
देहरादून/लोक संस्कृति
ग्राफिक एरा में आयोजित कार्यशाला में शिक्षकों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक पर ट्रेनिंग दी गई।
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में विशेषज्ञों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के विभिन्न पहलुओं पर केन्द्रित इस कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का लोगों की नौकरी पर खतरा एक मिथ है। ये अस्सी वर्ष पुरानी तकनीक अन्य तकनीकों की तरह ही विकसित हो रही है।
विशेषज्ञों ने शिक्षक-शिक्षिकाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग और डीप लर्निंग जैसी नई तकनीक सीखने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यशाला को डॉ. गुरु प्रसाद, डॉ. अरुण चैहान, डॉ. अश्विनी कुमार सिंह और गरिमा शर्मा ने सम्बोधित किया।
कार्यशाला का आयोजन डिपार्टमेंट ऑफ कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग ने इंस्टीट्यूशन आफॅ इंजीनियर्स (इण्डिया) इंस्टीट्यूशनल चैप्टर के सहयोग से किया। कार्यशाला में ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल के प्रधानाचार्य राज कुमार त्रेहान और शिक्षक- शिक्षिकाएं मौजूद रहे।