आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तर पूर्व आईएएस अधिकारी रामबिलास यादव की पत्नी की संपत्तियों पर विजिलेंस ने छापा मारा है। वहीं विजिलेंस ने यहां दस्तावेज खंगालने के साथ ही संपत्तियों की नापजोख भी की गई।
आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल में बंद पूर्व आईएएस अधिकारी रामबिलास यादव की पत्नि कुसुम विजिलेंस के सामने पेश नहीं हो रही है। वहीं विजिलेंस की दो बार के पूछताछ के बाद भी यादव ने कुछ खास नहीं बताया है।
एसएसपी विजिलेंस धीरेंद्र गुंज्याल ने बताया ने बताया कि विजिलेंस की टीम गाजियाबाद और लखनऊ के आवास- विकास स्थित घरों की नापखोज कर रही है। ताकि उनकी असल कीमत का पता लगाया जा सके।
उन्होंने बताया कि यह सभी प्राॅपर्टी यादव की पत्नी कुसुम के नाम पर है। इसके अलावा पत्नी और बच्चों के बैंक के दस्तावेज को भी खंगाला जा रहा है।
एसएसपी ने बताया कि अभी छापे में कुछ खास हाथ नहीं लगा है। लेकिन उनकी पत्नी से विजिलेंस पूछताछ की कोशिश की जा रही है।
बता दें कि आय से अधिक मामले में पूर्व आईएएस रामबिलास यादव जेल में है, और उन्हें बीते बुधवार को कोर्ट से जामनत नहीं मिली। कार्ट ने उन्हें 14 दिन के लिए न्यायिक अभिरक्षा में जेल में ही रहने के आदेश दिए थे।