उत्तराखंड में मानसून चंद दिनों में दस्तक दे सकता है, लेकिन उससे पहले मौसम लोगों को डराने लगा है। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में जमकर बदरा बरस रहे है।
मौसम विभाग की माने तो आज प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है। लिहाजा चेतावनी के तौर पर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। वहीं लोगों को विशेष सावधानी बरतनी भी होगी।
मौसम विभाग के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में भारी से भारी बारिश की संभावना है।
इसके अलावा देहरादून, नैनीताल, चंपावत और पौड़ी जिले में भी भारी बारिश हो सकती है। ऐसे में लोगों को मौसम के मद्देनजर अलर्ट रहना होगा।
तेज़ वर्षा के चलते निम्नलिखित खतरों की संभावना बड़ जाना
चट्टान खिसकना और सड़क पर गिरना
लैन्डस्लाईड होना
सड़क के किनारे फिसलाऊ हो जाना
ऐसी स्थिति में क्या सावधानियां बरतें ?
1. अपनी यात्रा को कुछ देर स्थगित करें।
2. अपने विश्राम गृह/ होटल में ही रुकें।
3. एडवेंचर करने से बचें और किसी भी प्रकार का जोखिम न उठायें।
4. मौसम सूचना चेक करते रहें।
5. बरसात में नदी-नालों से दूर रहें।
6. नदियों और गदेरों में नहाने से परहेज करें।
7. बरसात के दौरान सड़कों पर सावधानीपूर्वक आवाजाही करें।
8. तेज बारिश या कोहरे में वाहनों की लाइटें ऑन रखें।
9. संवेदनशील पहाड़ी ढलानों पर जाने से बचें।
10. जलभराव की स्थिति में तालाब और पोखरों आदि से दूर रहें।
Share the post "सावधान : उत्तराखंड में आज भारी बारिश alert, ये सावधानी बरतें…"
