उत्तराखंड जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ, उत्तराखंड का धरना-प्रदर्शन 19वां दिन भी जारी, कर्मचारियों ने दी चेतावनी

उत्तराखंड जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ, उत्तराखंड का धरना-प्रदर्शन 19वां दिन भी जारी, कर्मचारियों ने दी चेतावनी

ठेकेदारी प्रथा समाप्त कर सेवायोजन पोर्टल या अन्य आउटसोर्स एजेंसी में समायोजित करने की मांग

देहरादून/लोकसंस्कृति

उत्तराखंड जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ उत्तराखंड अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर आज दिनाक 22 अगस्त 2024 को मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय जल संस्थान जल भवन बी ब्लाक नेहरू कालोनी देहरादून में धरना-प्रदर्शन 19वां दिन एवं क्रमिक अनशन का 13वां दिन जारी रहा।

प्रान्तीय अध्यक्ष संजय कुमार ने मुख्यधारा को जानकारी देते हुए बताया कि श्रमिक संगठन की एक सूत्रीय मांग है कि ठेकेदारी प्रथा समाप्त कर सेवायोजन पोर्टल या अन्य आउटसोर्स एजेन्सी में उन्हें समायोजित किया जाए। धरने के 19 दिन बीत जाने के बाद भी विभाग एवं शासन-प्रशासन की मिलीभगत होने के कारण श्रमिक हित में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है।

प्रान्तीय महामंत्री मंगलेश लखेड़ा ने कहा कि यदि विभाग एवं शासन-प्रशासन का यही अडिय़ल रवैया रहा तो श्रमिक संगठन मजबूर होकर विभाग एप शासन-प्रशासन को बिना सूचना दिए उग्र आन्दोलन के लिए बाध्य होगा। यही नहीं उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि उनकी मांग शीघ्र पूरी नहीं की जाती है तो उन्हें कार्य बहिष्कार, तालाबंदी, सचिवालय घेराव, आमरण अनशन व आत्मदाह जैसे कठिन कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की होगी।

आज धरना-प्रदर्शन में संजय कुमार प्रान्तीय अध्यक्ष, मंगलेश लखेड़ा प्रान्तीय महामंत्री, गणेश नाथ गोवामी प्रान्तीय संरक्षक, बलवीर पयाल प्रान्तीय उपाध्यक्ष प्रथम, प्रवीण बोहरा प्रान्तीय उपाध्यक्ष द्वितीय, चन्द्र मोहन खत्री गढ़वाल मण्डल अध्यक्ष, गोविंद आर्य कुमाऊं मंडल अध्यक्ष, गिरीश चन्द्र कुमाऊं मण्डल महामंत्री,अमित जोशी गढवाल मंडल महामंत्री, जीएन गोस्वामी, आशीष द्विवेदी, कोमल पयाल, सूर्य प्रकाश, प्रवीण डोभाल, हरीश, मुकेश बडोनी, श्याम सिंह सम्बल, महेश, वीर सिंह डबोला आदि सदस्य उपस्थित रहे।