उत्तराखंड : इन आईएएस अधिकारियों के दायित्वों में हुआ फेरबदल

उत्तराखंड : इन आईएएस अधिकारियों के दायित्वों में हुआ फेरबदल

देहरादून/लोक संस्कृति

उत्तराखंड शासन ने एक बार फिर से भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारियों की स्थानांतरण/दायित्वों में फेरबदल कर दिया है।

इस संबंध में आज संयुक्त सचिव राजेंद्र सिंह पतियाल द्वारा स्थानांतरण आदेश जारी किया गया है।

आदेश के अनुसार 2009 बचैच के आईएएस रणवीर सिंह चौहान को परियोजना निदेशक नमामि गंगे का पदभार से अवमुक्त कर दिया गया है। उनके शेष पदभार यथावत रहेंगे।

2015 बैच की आईएएस नितिका खण्डेलवाल को उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

2017 बैच के आईएएस अधिकारी गौरव कुमार को अपर सचिव सूचना प्रौद्योगिकी, सुराज एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी, प्रबंध निदेशक हिल्ट्रॉन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

2018 बैच के विशाल मिश्रा को परियोजना निदेशक नमामि गंगे का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

वर्ष 2018 वैच की आईएएस अधिकारी अपूर्वा पाण्डे को निदेशक स्वजल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

संबंधित अधिकारी अपने अवमुक्ति के वर्तमान पदभार/विभाग से कार्यमुक्त होकर नवीन तैनाती के पदभार/विभाग में तत्काल कार्यभार ग्रहण करते हुए त‌द्विषयक आख्या/प्रमाणक कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग-01 उत्तराखंड शासन को उपलब्ध कराएंगे।