Uttarakhand: भराड़ीसैंण में आज से मानसून सत्र शुरू, धामी सरकार पेश करेगी अनुपूरक बजट
भराड़ीसैंण/लोक संस्कृति
लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद उत्तराखंड में पहली बार आज से मानसून सत्र शुरू हो गया है। लंबी प्रतीक्षा के बाद गैरसैंण में बुधवार से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हुआ । सत्र को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। भराड़ीसैंण में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को विधानसभा गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूड़ी भूषण से शिष्टाचार भेंट की।
मानसून सत्र की अवधि भले ही महज तीन दिन तय की गई है। बदली परिस्थितियों में विपक्ष जहां पहले से ज्यादा आक्रामक नजर आएगा। कांग्रेस कानून व्यवस्था, आपदा, बेरोजगारी समेत अन्य ज्वलंत विषयों पर सरकार को घेरेगी। उपचुनावों में दो सीटों पर जीत मिलने के बाद सदन में जहां कांग्रेस की संख्या बढ़ी हैं, वहीं पार्टी नेताओं का मनोबल भी बढ़ा हुआ है।
राज्य में महिला अपराध की हालिया घटना की वजह से विपक्ष के हाथ एक ज्वलंत मुद्दा लगा गया है। आयोजित सत्र के लिए विधायकों ने लगाए 490 प्रश्न, अनुपूरक बजट गुरुवार को होगा पेश। लोक एवं निजी संपत्ति क्षति वसूली समेत आधा दर्जन विधेयक पेश करेगी धामी सरकार। विपक्ष के साथ ही सत्ता पक्ष ने भी मानसून सत्र के लिए खास रणनीति बनाई है।
भाजपा विधानमंडल दल की बैठक के दौरान सभी मंत्री, विधायकों को इसके निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की अध्यक्षता में हुई भाजपा विधायक दल की बैठक के दौरान सभी मंत्रियों को सदन में पूरी तैयारी के साथ आने के निर्देश दिए गए।
सत्र के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण, संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल समेत मंत्री व विधायक भराड़ीसैंण पहुंच गए हैं।