देहरादून। प्रदेश की शिक्षाविद डा० रीमा पन्त कहती हैं कि यह हमारा सौभाग्य है कि युवा उत्तराखण्ड Uttarakhand का नेतृत्व युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के हाथो में है, जो विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की सहायता से लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने और अनुसन्धान और नवाचार के माध्यम से राज्य को अग्रणी बनाए के लिए कार्यरत हैं। उत्तराखंड राज्य की विकास की आवश्यकताएं हमेशा से ही अपनी विषम भौगोलिक एवं पर्यावरणीय परिस्थितियों और अनूठी सामाजिक-सांस्कृतिक विरासत के कारण भिन्न रही हैं। पर्वतीय समुदाय होने के कारण हमारे पास आजीविका, वृद्धि और विकास के सीमित विकल्प हैं। हमें अपने राज्य के सतत और सर्वांगीण विकास के लिए सम्यक वैज्ञानिक दृष्टिकोण, राज्य विशिष्ट परियोजनाओं और नवाचार आधारित समाधानों की आवश्यकता है।
डा० रीमा पन्त कहती हैं कि आज मुख्यमंत्री के जन्मदिवस के मौके को हम उत्तरखण्ड के सर्वागीण विकास के संकल्प दिवस के रूप में मनाते हुए खुशी महसूस कर रहे हैं और आशान्वित हैं कि उनके युवा नेतृत्व की युवा सोच से राज्य के विकास कार्यों को नयी दिशा और गति मिलेगी।
संकल्प दिवस के इस अवसर पर राज्य हित के विभिन्न पहलुओं पर आज हम सब मुख्यमंत्री के साथ दृढ़ संकल्प लेते हैं।
राज्य सरकार ने रोजगार सृजन के लिए अनेक योजनाएं तैयार की हैं और भविष्य में भी आजीविका सृजन के नए और बेहतर अवसर तलाशे जायेंगे, हम ऐसी कामना करते हैं। हम चाहते हैं कि जब हमारा राज्य अपने अस्तित्व के 25 वर्ष पूरा करे, तब तक हमारे पास ऐसी महत्वपूर्ण उपलब्धियां हों जिन पर हमें गर्व हो। छोटी-छोटी नौकरियों के लिए लोगों को राज्य से बाहर न जाना पड़े और यहीं पर रोजगार के अनेक अवसर उपलब्ध करवाये जाय ।
डेयरी के क्षेत्र में दुग्ध विकेन्द्रीकृत प्रसंस्करण और मूल्य संवर्धन के अनेक कार्य किये जा रहे हैं। डा० रीमा पन्त कहती हैं कि हम चाहते हैं कि उत्तराखंड राज्य जो पशु पालन के लिए भी जाना जाता है आगामी वर्षों मैं पशु प्रजनन केंद्र के रूप में विकसित हो और देश ही नहीं अपितु पूरी दुनिया में अपनी विशेष पहचान बनाये ।
हमारे पास चाय की खेती में बहुत बड़ी संभावनाएं हैं और इस क्षेत्र के विकास के लिए राज्य सरकार ने सामुदायिक खेती का मॉडल विकसित करने हेतु कई योजनाएं भी बनायीं हैं जिसे व्यावसायिक खेती में परिवर्तित किया जा सकता है। हम चाहते हैं कि रोजगार सृजन हेतु राज्य के स्थानीय चाय ब्रांड और अन्य पहाडी उत्पादों के ब्रांड विकसित किये जाये, ताकि स्थानीय उत्पादों के विपणन में तेजी आये और रोजगार के नए अवसर तैयार हों हमें सिर्फ गेहूं और चावल की खेती तक ही सीमित नहीं रहना है अपितु कई उच्च मूल्य वाली नकदी फसलों की और भी कदम बढ़ाने होंगे।
राज्य सरकार ने कई क्षेत्रों में वैज्ञानिक सोच का परिचय देते हुए सराहनीय पहल की है और बागवानी, फूलों की खेती, स्थानीय मसालों का उत्पादन, होम स्टे योजना के तहत लोगों का कौशल विकास प्रशिक्षण, भाषा प्रशिक्षण, पारम्परिक पाक कला और विभिन्न आयोजनों का प्रबंधन आदि पर विशेष ध्यान दिया है, जो कि युवा नेतृत्व की विकासशील सोच को दर्शाती है। पहले हमारे यहाँ सिर्फ धार्मिक स्थल पर्यटन और साहसिक पर्यटन की बात की जाती थी, लेकिन अब टी-टूरिज्म ईको-टूरिज्म, साइंस टूरिज्म और हेरिटेज टूरिज्म में भी संभावनाएं तलाशी जा रही हैं और अलग अलग योजनाओं के द्वारा इन पर काम किया जा रहा है। राज्य की स्वच्छ और उपयुक्त जलवायु का हम राज्य हित में भरपूर लाभ लें, ऐसा संकल्प हमारा होना चाहिए।
प्राकृतिक जड़ी बूटियों का भंडार है उत्तराखंड राज्य
डा० रीमा पन्त कहती हैं कि उत्तराखंड राज्य प्राकृतिक जड़ी बूटियों का भंडार है। आज यहाँ पर विभिन्न स्थानों पर आयुष ग्राम स्थापित करने की बात हो रही है जिनमे पारम्परिक चिकित्सा, मड थेरेपी, हाइड्रो थेरेपी, एक्यूप्रेसर आदि पर आधारित गतिविधियां संचालित होंगी सभी मॉडर्न सुविधाओं से युक्त आयुर्वेदिक अस्पताल विकसित किये जायेंगे। हम चाहते हैं कि हम विश्व पटल पर आयुष राज्य के रूप में अपनी अलग पहचान बना सकें।
चिकित्सा के क्षेत्र में राज्य के दूर दराज के क्षेत्रों में विषम परिस्थितियों के कारण स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाना एक चुनौती है। यह युवा और विकासशील सोच ही है कि आज हम टेलीमेडिसिन के जरिये दुर्गम स्थानों तक भी स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने पर कार्य करने की ओर अग्रसर हैं। दूर दराज के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं के आभाव में किसी को जान न गंवानी पड़े हम ऐसा उत्तराखण्ड बनाये जाने की अपेक्षा करते हैं। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन एक सपना ही था जो सच होने जा रहा है। हमारी लोक संस्कृति और लोक भाषा विलुप्त न हो, इनके विस्तार, विकास और संरक्षण के लिये उपाय किये जायें।
उत्तराखण्ड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के संकल्प के साथ हम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के स्वास्थ्य, दीर्घायु एवं सफल जीवन के लिए जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं।