Dwarikhal: बारह वर्ष बाद हुए तुंगनाथ मेले (tungnath) में 5 हजार श्रद्धालु हुए शामिल। ढोल दमाऊं के साथ जागर से भक्तिमयी हुआ माहौल

  • सांसद तीरथ सिंह रावत व प्रमुख महेंद्र राणा ने की पूजा-अर्चना
  • बारह वर्ष बाद हुए तुंगनाथ (tungnath) में 5 हजार श्रद्धालु हुए शामिल। विशाल भंडारा आयोजित
  • प्रसिद्ध लोक वाद्ययंत्र ढोल दमाऊं के साथ जागर कार्यक्रम से भक्तिमयी हुआ माहौल
  • श्रद्धालुओं के आवागमन को लगाए गए थे 125 वाहन

द्वारीखाल/मुख्यधारा

विकासखण्ड द्वारीखाल के अंतर्गत स्थित ऐतिहासिक तुंगनाथ मेले (tungnath) में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। इस अवसर पर आज ब्लॉक प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिंह राणा एवं गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत व कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के पुत्र सुयश रावत, प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष एवं श्रद्धेय महाराज ने ग्वीनछोटा के तुंगनाथ मन्दिर में पूजा-अर्चना की।

 

विकासखण्ड द्वारीखाल के ग्राम ग्वीनछोटा में 12 वर्ष बाद तुंगनाथ मेले (tungnath) का आयोजन हुआ। जिसमें कुमाऊं मण्डल एवं गढ़वाल मण्डल के सभी उनियाल रावतों का तुंगनाथ महादेव मन्दिर (tungnath) में 12 साल बाद भव्य भण्डारे का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 5000 श्रद्वालुओं ने आस्था के इस पर्व में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर अंतिम दिवस आज दिनभर श्रद्वालुओं का तांता लगा रहा।

सभी उनियाल रावत बन्धु एवं उनके रिश्तेदारों ने 12 मई को जगह-जगह से आकर भगवान तुंगनाथ मन्दिर में ध्वजारोहण किया। सुबह प्रात: से ही श्रद्वालुओं ने प्रसाद रूपी भण्डारे का आनन्द लिया।

विकासखण्ड द्वारीखाल में निर्मित विशाल ग्राउण्ड में लगभग 125 गाडिय़ों को यातायात व्यवस्था में लगाया गया था। इस दौरान ब्लॉक में प्रमुख महेंद्र राणा द्वारा निर्मित कराई गई पार्किंग स्थल सभी का आकर्षण का केंद्र रही। इसके लिए सभी ने प्रमुख का आभार व्यक्त जताया।

इस पावन देव यात्रा में श्रद्वालुओं की श्रद्धा का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि गढ़वाल मण्डल एवं कुमाऊं मण्डल के दूरस्थ गांवों से श्रद्वालु अपने भगवान तुंगनाथ (tungnath) के दर्शनों के लिए पहुंचे हुए थे। रातभर भण्डारे के साथ ही गढवाल का प्रसिद्ध बाद्ययंत्र ढोल दमाऊ के साथ ही जागर चलते रहे, जिसमें श्रद्वालु भक्ति रस से सराबोर हो उठे।

मेले के अंतिम दिवस आज भण्डारे के कार्यक्रम में प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा एवं सांसद गढ़वाल तीरथ सिंह रावत ने तुंगनाथ मन्दिर में पूजा अर्चना कर भगवान तुंगनाथ महादेव (tungnath) से पूरे क्षेत्र की खुशहाली की प्रार्थना की।

ग्राम ग्वीनछोटा पहुंचने पर ग्रामवासियों एवं श्रद्वालुओं ने ढोल-दमाऊं से प्रमुख महेंद्र राणा एवं सांसद तीरथ सिंह रावत का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। इस मौके पर महेंद्र राणा ने श्रद्वालुओं को अपनी ओर से मिष्ठान वितरण भी करवाया। इससे पूर्व प्रमुख राण द्वारा तुंगनाथ मंदिर का जीर्णोधार भी किया गया।

इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत बखरोड़ीगा़व कल्याण सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य ममता रावत, क्षे0पं० राजमोहन सिंह नेगी, प्रधान ग्राम पंचायत भलगांव द्वारीखाल, सतीशचन्द्र, जिला पंचायत सदस्य कुलभूषण, प्रधान संगठन अध्यक्ष अर्जुन सिंह नेगी, मन्दिर समिति के अध्यक्ष प्रबल सिंह रावत, उपाध्यक्ष मदन सिंह नेगी, सचिव प्रेम सिंह रावत, कोषाध्यक्ष गणेश सिंह रावत आदि कई जनप्रतिनिधि एवं सामजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।