उत्तराखण्ड विधानसभा का मानसून सत्र 19 से 22 अगस्त तक गैरसैंण में होगा आयोजित
देहरादून/लोक संस्कृति
उत्तराखण्ड विधानसभा के मानसून सत्र का आयोजन आगामी 19 से 22 अगस्त 2025 तक विधानसभा भवन भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में होगा।
उत्तराखण्ड की पंचम विधान सभा के वर्ष 2025 का वर्षाकालीन अधिवेशन /द्वितीय सत्र आहूत करने हेतु समय / तिथि एवं स्थान नियत / संस्तुत करने का प्रस्ताव मा० मंत्रि-मंडल के समक्ष निर्णयार्थ / आदेशार्थ प्रस्तुत किया गया था।
2- तङ्कम में मा० मंत्रिमण्डल द्वारा तिथि एवं स्थान निर्धारित करने हेतु मा० मुख्यमंत्री जी को अधिकृत किये जाने के कम में मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा विधान सभा का वर्षाकालीन अधिवेशन / द्वितीय सत्र दिनांक 19 अगस्त, 2025 से दिनांक 22 अगस्त, 2025 तक विधान सभा भवन, भराड़ीसैंण, गैरसैंण में आहूत करने की संस्तुति की गयी है।
3- तद्नुसार अग्रेत्तर कार्यवाही करने हेतु विधान सभा सचिवालय को सूचना प्रेषित कर दी गयी है।
Share the post "उत्तराखण्ड विधानसभा का मानसून सत्र 19 से 22 अगस्त तक गैरसैंण में होगा आयोजित"
