देहरादून जिले में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को लेकर सीएमओ ने दी तथ्यात्मक एवं स्पष्ट आंकड़ों की जानकारी
देहरादून/लोक संस्कृति
उपरोक्त प्रकाशित समाचार के संदर्भ में जनपद देहरादून में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर के तथ्यात्मक एवं स्पष्ट बिंदु निम्नवत् हैं-
1. आतिथि तक देहरादून जनपद के विभिन्न चिकित्सालयों से 18 मातृ मृत्यु रिपोर्ट की गयी हैं। जिसमें से सिर्फ 6 मातृ मृत्यु प्रकरण देहरादून जनपद में निवासरत महिलाओं के तथा शेष 12 मातृ मृत्यु प्रकरण अन्य जनपदों व अन्य प्रदेशों से देहरादून में उपचार हेतु लायी गयी महिलाओं से संबंधित हैं।
2. जनपद देहरादून में मातृ-मृत्यु दर वर्तमान में 42 है, जबकि उत्तराखण्ड राज्य में यह दर 103 तथा देश में 97 है।
3. देहरादून जिले में अभी तक (अप्रैल से जुलाई 2025) तक 63 बच्चों (0 से 5 वर्ष आयु तक) की मृत्यु रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिसमें मृत्यु के विभिन्न कारण रहे हैं, जिसमें मुख्यतः नवजात बच्चों का समय से पूर्व व कम वजन का पैदा होना है।
4. जिले में वर्तमान में शिशु मृत्यु दर 10.4 है, जबकि उत्तराखण्ड में 17 तथा राष्ट्रीय स्तर पर 20 है।
5. वर्ष 2024-25 में जुलाई माह तक 22 मातृ मृत्यु रिपोर्ट की गयी थ जो कि वर्तमान चालू वर्ष में 18 है।
6. वर्ष 2024-25 में जुलाई माह तक 100 शिशु मृत्यु रिपोर्ट की गयी थी जो कि वर्तमान वर्ष में 63 है।
7. यहां यह कहना उचित होगा कि देहरादून जिले में मातृ मृत्यु दर व शिशु मृत्यु दर के आंकड़े संतोषजनक है तथा तथा पूर्व के वर्षों के सापेक्ष स्थिति में सुधार हुआ है।
8. दिनांक 10.09.2025 को आहूत समीक्षा बैठक में 18 मातृ मृत्यु एवं 63 शिशु मृत्यु के प्रकरणों में से 02 मातृ मृत्यु एवं 02 शिशु मृत्यु प्रकरणों की समीक्षा मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में की गयी थी। जिसमें मातृ मृत्यु व शिशु मृत्यु को कम करने के उपायों पर विचार किया गया। यह भी निर्देश दिये गये कि किसी भी प्रकार की लापरवाही के लिए सम्बन्धित पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
Share the post "देहरादून जिले में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को लेकर सीएमओ ने दी तथ्यात्मक एवं स्पष्ट आंकड़ों की जानकारी"
