श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) कार्याधिकारी आरसी तिवारी हुए सेवानिवृत्त
* बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी योगेद्र सिंह सहित तीर्थपुरोहित समाज की उपस्थिति में केदारनाथ धाम में मंदिर समिति कर्मचारियों समिति ने विदाई-सम्मान समारोह आयोजित किया
* वक्ताओं ने कार्याधिकारी आरसी तिवारी की मंदिर समिति में दी गयी सेवाओ को याद किया
श्री केदारनाथ धाम/लोक संस्कृति
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति केदारनाथ धाम में कार्यरत कार्याधिकारी आरसी तिवारी 34 वर्ष की सेवा के बाद आज सेवानिवृत्त हो गये। इस अवसर पर मंदिर समिति कर्मचारियों अधिकारियों ने उनकी विदाई के अवसर पर भब्य सम्मान समारोह आयोजित किया तथा उनके मंदिर समिति में किये योगदान को सराहते हुए उन्हें सपरिवार फूलमालाएं पहनायी गयी तथा स्मृति चिह्न दिये गये इस अवसर पर केदार सभा के पदाधिकारी भी मौजूद थे।
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय सहित उपाध्यक्ष किशोर पंवार सदस्य निवास पोस्ती एवं सभी मंदिर समिति सदस्यों ने कार्याधिकारी आरसी तिवारी को सेवानिवृत्ति के अवसर पर शुभकामनाएं दी है।
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि आज शुक्रवार दोपहर में श्री केदारनाथ मंदिर परिसर के निकट सभागार में बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह की उपस्थिति में आयोजित विदाई सम्मान समारोह मे मंदिर समिति कर्मचारियों की ओर से प्रबंधक प्रदीप सेमवाल ने आरसी तिवारी की सेवाओं को याद करते हुए सम्मान पत्र पढ़ा श्री आरसी तिवारी को कुशल अधिकारी, सेवाभाव, कार्यहेतु समर्पण, कर्मचारियों के साथ मृदु व्यवहार, सहनशीलता तथा टीम भावना की प्रशंसा की गयी।
इस अवसर पर मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने कार्याधिकारी आरसी तिवारी के सेवा निवृत्ति के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में मंदिर समिति तथा श्री केदारनाथ धाम में उनके द्वारा दी गयी सेवाओं की प्रशंसा की तथा उन्हें शुभकामनाएं दी।
केदार सभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने कार्याधिकारी आरसी तिवारी को सेवानिवृत्ति के अवसर पर बधाई दी।
इस अवसर पर पुजारी शिवशंकर लिंग, केदारसभा पूर्व अध्यक्ष विनोद शुक्ला, किशन बगवाड़ी,सीओ पुलिस अभिनव वर्मा, चौकी प्रभारी मंजुल रावत, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डीएस भुजवाण एवं यदुवीर पुष्पवान, धर्माधिकारी औंकार शुक्ला, डा. राजेंद्र तिवारी, लक्ष्मी नारायण जुगलान,वेदपाठी स्वयंबर सेमवाल, यशोधर मैठाणी,विपिन तिवारी, पारेश्वर त्रिवेदी, लोकेंद्र रिवाड़ी,प्रबंधक अरविंद शुक्ला, मनोज शुक्ला, प्रकाश पुरोहित, संजय तिवारी,कुलदीप धर्म्वाण,सूरज नेगी ललित त्रिवेदी, प्रबल सिंह रावत सहित मंदिर समिति के सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
वहीं जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि बदरीनाथ धाम रावल मुख्य पुजारी ईश्वर प्रसाद नंबूदरी, केदारनाथ धाम रावल भीमाशंकर लिंग, बीकेटीसी मुख्य वित्त अधिकारी आनंद सिंह, ओएसडी रमेश सिंह रावत, श्री बदरीनाथ धाम प्रभारी अधिकारी/अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी, विधि अधिकारी एसएस बर्त्वाल, सहायक अभियंता विपिन तिवारी,धर्माधिकारी आचार्य राधाकृष्ण थपलियाल, सहायक अभियंता गिरीश देवली, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान, पूर्व मुख्य प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार नौटियाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी विजेंद्र बिष्ट, अवर अभियंता गिरीश रावत, विपिन कुमार,वेदपाठी आचार्य रविंद्र भट्ट, निजी सचिव प्रमोद नौटियाल प्रशासनिक अधिकारी रमेश नेगी कुलदीप भट्ट, विवेक थपलियाल, नृसिंह मंदिर प्रभारी संदीप कपरवाण,लेखाकार भूपेंद्र रावत, प्रमोद बगवाड़ी संदेश मेहता, राजेंद्र सेमवाल, जगमोहन बर्त्वाल,संतोष तिवारी, बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़, प्रबंधक भूपेंद्र राणा, अजय सती, अनसूइया नौटियाल सहित सभी अधिकारियों-कर्मचारियों ने कार्याधिकारी आरसी तिवारी के सेवानिवृत्ति पर शुभकामनाएं दी है।