फ्रांस में करियर बनाने के अवसरों पर सेशन
देहरादून/लोक संस्कृति
ग्राफिक एरा में फ्रांस में पढ़ने और नौकरी करने के बेहतरीन अवसरों पर छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई।
ग्राफिक एरा के सीएस/आईटी ब्लाक में स्काॅलरशिप एण्ड हायर एजुकेशन आपर्चेंनिटिस एट यूनिवर्सिटी इन फ्रांस विषय पर सेशन का आयोजन किया गया।
सेशन में कैम्पस फ्रांस चण्डीगण की मैनेजर निधि चोपड़ा ने इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं को फ्रांस के शीर्ष विश्वविद्यालयों में स्काॅलरशिप और उच्च शिक्षा प्राप्त करने के विभिन्न अवसरों के बारे में बतया।
उन्होंने छात्र-छात्राओं को स्लाईड्स के जरिए आवेदन करने से लेकर विजा और फ्रांस में रहने तक की सारी व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम का आयोजन ग्राफिक एरा के आफिस आफ इण्टरनेशनल अफेयर्स ने कराया।
Share the post "फ्रांस में करियर बनाने के अवसरों पर सेशन"
