निकाय चुनावों में हार निश्चित देख कांग्रेस कर रही षड्यंत्र और प्रपंच : खजान दास

निकाय चुनावों में हार निश्चित देख कांग्रेस कर रही षड्यंत्र और प्रपंच : खजान दास

देहरादून/लोक संस्कृति

भाजपा ने निशाना साधा है कि निकाय चुनावों में हार निश्चित जानकर ही कांग्रेस षड्यंत्र और प्रपंच की राजनीति पर उतर आई है।

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं राजपुर विधायक खजान दास ने कहा, डबल इंजन सरकार के कामों और हमारे महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल की छवि ने देहरादून में चुनाव एकतरफा कर दिया है। यही वजह है कि कांग्रेस को अब जमीनी फीडबैक में अपनी हार स्पष्ट नजर आने लगी है। रेसकोर्स में प्रचार करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं पर झूठे और अनर्गल आरोप लगाना उनकी इसी बौखलाहट को दर्शाता है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि वह स्वयं उस दौरान मौजूद थे और ऐसी कोई भी घटना वहां नहीं हुई है। लेकिन कांग्रेस अपनी झूठ और भ्रम फैलाने की रणनीति पर काम करते हुए ऐसे आरोप लगा रही है। सबको ज्ञात है कि विगत एक दशक से कांग्रेस जमीन पर नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर ही सक्रिय रहती है। यही वजह है कि वह इस तरह के अनर्गल, झूठे, बेबुनियादी आरोप सोशल मीडिया पर फैला रही है। ताकि किसी भी तरह से अपने प्रत्याशी के लिए जमानती वोटों का इंतजाम किया जा सके। लेकिन प्रदेश की तरह देहरादून महानगर की जनता ने भी प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री धामी के विकास एवं जनकल्याणकारी कामों को अनुभव किया है। लिहाजा वे कांग्रेस के प्रपंच और षड्यंत्र में फंसने के बजाय, रिकॉर्ड मतों से विकास का कमल फिर से खिलाने जा रहे हैं।