मुनिकीरेती, ऋषिकेश में 6 से 15 अक्टूबर तक ‘सरस मेला 2025’ की धूम, मुख्यमंत्री ने किया उदघाटन

मुनिकीरेती, ऋषिकेश में 6 से 15 अक्टूबर तक ‘सरस मेला 2025’ की धूम, मुख्यमंत्री ने किया उदघाटन

ऋषिकेश/लोक संस्कृति

मुनि-की-रेती, ऋषिकेश, टिहरी गढ़वाल में 6 से 15 अक्टूबर 2025 तक आयोजित ‘सरस मेला 2025’ का उदघाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया गया। यह आयोजन ग्रामीण आजीविका, महिला सशक्तिकरण और स्थानीय उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

“सरस मेला 2025 में ग्रामीण क्षेत्रों से आए स्वयं सहायता समूहों, कारीगरों और उद्यमियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। इस मेले ने उन्हें अपने स्थानीय उत्पादों जैसे हस्तशिल्प, ऊनी वस्त्र, मसाले, कृषि एवं फूड उत्पाद आदि को प्रदर्शित करने और बाजार से जोड़ने का सुनहरा अवसर प्रदान किया। यह मंच ग्रामीण उत्पादों को पहचान दिलाने और ‘Local to Global’ की भावना को साकार करने का सशक्त माध्यम है।

मेले के दौरान उत्तराखंड की लोक संस्कृति और पारंपरिक संगीत प्रस्तुतियों भी प्रस्तुत की जायेंगी, जिससे यह आयोजन ग्रामीण आजीविका के साथ-साथ कला और संस्कृति का भी उत्सव बनेगा।

आज इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा जनपद टिहरी के ग्रामोत्थान परियोजना द्वारा सहायतित राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के सी०एल०एफ० हेतु स्थापित 120 लाख की 12 आर्थिक गतिविधियों का लोकार्पण किया गया और 10 अन्य सी०एल०एफ० हेतु रू0 100 लाख की आर्थिक गतिविधियों का शिलान्यास किया गया। इन इकाईयों में नरेंद्रनगर में बकरी पालन, जौनपुर में वे-साइड ईटरीज, चंबा में फूड कार्टए कीर्तिनगर में केले चिप्स और प्रसंस्करण यूनिट, फूड कार्ट और मछली पालन, जाखणीधार में कृषि इनपुट सेवाए एवं वे साइड ईटरीज तथा देवप्रयाग में मशरूम उत्पादन यूनिट शामिल हैं। जनपद में स्थापित आजीविका इकाइयों स्थानीय संसाधनों पर आधारित हैं और इनसे स्थानीय संसाधनों पर आधारित स्वरोजगार, वैल्यू एडिशन और विपणन के नए अवसर खुलेंगे।

वहीं दूसरी ओर ग्रामीण उद्यमिता विकास हेतु राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2021 में विशेष पहल के रूप में आरम्भ की गयी मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना के अंतर्गत अब तक 6500 से अधिक युवा और महिला उद्यमी लाभान्वित हो चुके हैं, जिनमें 560 टिहरी के उद्यमी शामिल हैं।

इस योजना के अंतर्गत विभिन्न सेक्टरों जैसे होमस्टे, हैण्डीकाफ्ट, खाद्य प्रसंस्करण आदि से जुड़े उद्यमों को marketing platform प्रदान करते हुये उनके उद्यमों को Amazon India, Booking-com, Make My Trip और ONDC जैसे प्लेटफार्म से जोड़ा जा रहा है।

इसी श्रृंखला में जनपद स्तर पर प्रथम बार “गुल्लक कार्यकम” का भी आयोजन किया जा रहा है, जो कि ग्रामीण उद्यमियों के निवेश में वृद्धि करने हेतु निवेशक तथा ग्रामीण उद्यमी को एक मंच साझा करने हेतु मुख्यमंत्री द्वारा प्रारंभ वित्तीय सशक्तिकरण और उद्यमिता को नई दिशा प्रदान करेगा।

मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में आरंभ “House of Himalayas” ब्रांड ने टिहरी के ग्रामीण उत्पादों जैसे चौलाई, जख्या, मण्डवा, लाल राजमा, रोज़वाटर आदि को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों से जोड़ा है, जिसके द्वारा रू0 16 से 18 लाख तक की बिकी की गयी है आगामी वर्ष में Lavender, Lemongrass और Rosemary जैसे उत्पादों को भी इस ब्राण्ड के अंतर्गत सम्मिलित किये जाने की रणनीति है, जिसके माध्यम से जिले की बिक्री को ₹1 करोड़ तक पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया है।

इसके अतिरिक्त जनपद टिहरी में हमने शिक्षा के क्षेत्र में भी कदम बढ़ाए है। टिहरी प्रशासन द्वारा शुरू की गई पहल “Rising Tehri के अंतर्गत अब ग्रामीण विद्यार्थी घर बैठे JEE और NEET जैसी परीक्षाओं की तैयारी ऑनलाइन कर सकेंगे। यह पहल गाँवों में शिक्षा और तकनीक का संगम साबित होगी।
“यह मेला केवल आजीविका का उत्सव नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, परंपरा और नवाचार का संगम है।

Ad