राहत : नए वित्त वर्ष में एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम घटे, कमर्शियल उपभोक्ताओं को मिली राहत, नई कीमतें आज से लागू
लोक संस्कृति
नए वित्त वर्ष के पहले दिन यानी 1 अप्रैल को कई बदलाव हुए हैं। आज केंद्र सरकार ने आम लोगों को नवरात्रि में तोहफा दिया है।
मंगलवार 1 अप्रैल 2025 को एलपीजी गैस सिलेंडर का दाम कम हुआ है। इंडियन ऑयल ने 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 41 रुपये से लेकर 45 रुपये तक घटाए हैं।
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के इस फैसले से उन करोड़ों लोगों को राहत मिलेगी, जो ढाबे, रेस्टॉरेंट, होटल जैसी जगहों पर खाना पकाने के लिए इन कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते हैं। आज से लागू हुई इस नई कटौती के बाद कोलकाता में 19 किले वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 1872 रुपये हो गई है, जो पहले 1913 रुपय थी।
मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1714.50 रुपये हो गई है, जो पहले 1755.50 रुपये थी और चेन्नई में अब कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1924 रुपये हो गई है, जो पहले 1965 रुपये थी।
देश की राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 41 रुपये की बड़ी कटौती की गई है। इस ताजा कटौती के बाद दिल्ली में अब 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 1762 रुपये हो गई है। पहले दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 1803 रुपये थी। बताते चलें कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की 1 तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में संशोधन करती हैं। कंपनियां जरूरत के आधार पर गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ाती या घटाती हैं।
कंपनियों ने पिछली बार 1 मार्च से कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 6 रुपये की बढ़ोतरी की थी। हालांकि, घरों में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलो के एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं बिहार में 1 अप्रैल से बिजली की नई दरें लागू हो गई हैं।
Share the post "राहत : नए वित्त वर्ष में एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम घटे, कमर्शियल उपभोक्ताओं को मिली राहत, नई कीमतें आज से लागू"
