Ram Mandir Pran Pratishtha : अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद रामनगरी हुई जगमग, देशभर में दीपोत्सव की धूम
लोक संस्कृति
500 वर्षों की तपस्या पूरी हो चुकी है। अयोध्या में प्रभु श्रीराम भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संघ प्रमुख मोहन भागवत और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत संत समाज और अति विशिष्ट लोगों की उपस्थिति में रामलला के श्रीविग्रह की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हो गई है।
इसी क्रम में अयोध्या में सरयू नदी के तट पर दीये जलाकर दीपोत्सव मनाया जा रहा है। सरयू नदी के किनारे राम की पैड़ी पर लगभग एक लाख दीये जलाये जा रहे हैं। इसके साथ ही अयोध्या नगर में भी लाखों दीये जलाये जा रहे हैं। वहीं सरयू नदी के किनारे लेजर लाइट शो का भी आयोजन किया गया है। पूरी अयोध्या नगरी में राम नाम की गूंज सुनाई दे रही है।
22 जनवरी का दिन इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देशभर की कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। इस दौरान देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी ने कहा कि आज भगवान राम आए हैं। 22 जनवरी को पूरे देश में राम दीपावली है।
इस दौरान प्रसिद्ध गायक सोनू निगम, अनुराधा पौडवाल, शंकर महादेवन ने अयोध्या में राम भजन प्रस्तुत किया। गौतम अडानी समेत देश के बड़े उद्योगपति, फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन रजनीकांत भी मौजूद रहे। इसमें दिग्गज बिजनेसमैन, बॉलीवुड और साउथ के कई सेलिब्रिटीज और संत पहुंचे।
साउथ के स्टार चिरंजीवी-रामचरण शामिल हुए। बाबा रामदेव बागेश्वर धाम के कथावाचक पं. धीरेंद्र शास्त्री के साथ दिखे। वहीं, कटरीना कैफ और पति विक्की कौशल, आलिया भट्ट-रणबीर कपूर भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया। अपने भाषण की शुरुआत उन्होंने सियावर रामचंद्र की जय के जयकारे के साथ की। पीएम मोदी ने कहा कि सियावर रामचंद्र की जय! आपको सबको प्रणाम, सबको राम-राम! आज हमारे राम आ गए हैं। उन्होंने कहा कि सदियों की प्रतीक्षा के बाद हमारे राम आ गए हैं। सदियों का अभूतपूर्व धैर्य, अनगिनत बलिदान, त्याग और तपस्या के बाद हमारे प्रभु राम आ गए हैं। इस शुभ घड़ी की आप सभी को, समस्त देशवासियों को बधाई। मैं गर्भगृह में ईश्वरीय चेतना का साक्षी बनकर आपके सामने उपस्थित हुआ हूं। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद देश में दीपोत्सव की शुरुआत हो गई है। अयोध्या, हनुमानगढ़ी में दीपक जलाए गए हैं।
इस शुभ अवसर को दिल्ली की सड़कों पर भव्यता के साथ मनाया जा रहा है। इस दिव्य आयोजन और राम मंदिर उद्घाटन के उपलक्ष्य को चिह्नित करते हुए, कनॉट प्लेस के सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर एक साथ 1,25,000 राम दीये रोशन किए गए हैं। कनॉट प्लेस इनर सर्कल, आउटर सर्कल, रीगल कॉम्प्लेक्स के साथ मध्य सर्कल और सिंधिया हाउस सहित दिल्ली के दिल के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों रोशनी से नहा उठे। इस अद्भुत दृश्य से पूरे शहर में आध्यात्मिक माहौल बना हुआ है।
यह कार्यक्रम शाम 5:30 बजे शुरू किया गया। जैसे ही शाम ढली, एक साथ हजारों दीयों की चमक से भरे दिव्य वातावरण में सीपी नहा उठा। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी।
उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत में कहा कि आज हमारे राम आ गए हैं। पीएम मोदी ने आगे कहा कि 22 जनवरी कैलेंडर पर लिखी एक तारीख नहीं है। यह एक नए कालचक्र का उद्गम है। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद देशभर में दीपोत्सव की धूम है। इसे लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट किया है। उन्होंने X पर लिखा, ‘अयोध्या धाम में आज राम लला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं। इस पुनीत अवसर पर सभी देशवासियों से मेरा आग्रह है कि रामज्योति प्रज्वलित कर अपने घरों में भी उनका स्वागत करें। जय सियाराम!. उन्होंने साथ में वीडियो भी शेयर किया है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर को अपने अयोध्या दौरे के दौरान कहा अपील करते हुए कहा था कि आप सभी लोग जहां भी हैं, मेरी विनती है कि इस दिन अपने घरों में श्रीराम ज्योति जरूर जलाएं और अपने घरों को दीये की रोशनी से जगमग कर दें।
इसी क्रम में सरयू नदी के किनारे लेजर लाइट शो भी किया गया है। इसके साथ ही अयोध्या में कई स्थानों पर भजन-कीर्तन के भी आयोजन किए गए हैं।
Share the post "Ram Mandir Pran Pratishtha : अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद रामनगरी हुई जगमग, देशभर में दीपोत्सव की धूम"
