आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए संजीवनी है प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना : माला राज्यलक्ष्मी शाह
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नेहरू ग्राम में मनाया गया सातवां जन औषधि दिवस
देहरादून/लोक संस्कृति
शुक्रवार को साथ में जन औषधि दिवस के अवसर पर जनपद देहरादून के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नेहरू ग्राम में स्थापित भारतीय जन औषधि केंद्र में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित माला राज्यालक्ष्मी शाह, मा० लोकसभा सांसद, टिहरी गढ़वाल द्वारा आमजन को जन औषधि केंद्र के महत्व के बारे में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर उन्होंने जन औषधि केंद्र के संचालक एवं अन्य उपस्थित लाभार्थियों से भी बात की और उनके अनुभवों के बारे में चर्चा की। इसके उपरांत उन्होंने जन औषधि केंद्र में पहुंचे मरीजों एवं अन्य लाभार्थियों को दवा वितरित की और उनसे अपील की कि वह अन्य लोगों को भी जन औषधि केंद्र के महत्व के बारे में आवश्यक जानकारी दें।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक उमेश शर्मा काऊ, स्थानीय पार्षद, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रदीप राणा, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ ओझा, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रतीक थापा, स्थानीय जनता, आशा कार्यकत्री आदि उपस्थित रहे।