पीएम मोदी आज ऋषिकेश में करेंगे चुनावी रैली को संबोधित

पीएम मोदी आज ऋषिकेश में करेंगे चुनावी रैली को संबोधित

राहुल गांधी राजस्थान और अमित शाह एमपी में करेंगे प्रचार

लोक संस्कृति डेस्क

लोकसभा चुनाव 2024 की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। 19 अप्रैल को पहले फेज की वोटिंग होनी हैं। सभी राजनीतिक दल जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर करीब 11 उत्तराखंड के ऋषिकेश में जनसभा करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री ने 2 अप्रैल को उत्तराखंड के रुद्रपुर में चुनावी जनसभा की थी। इस रैली के जरिए भाजपा ने चुनावी शंखनाद किया और एक साथ नैनीताल और अल्मोड़ा सीट को साधने की कोशिश की।

उत्तराखंड में लोकसभा की पांच सीटें हैं। दो कुमाऊं में नैनीताल व अल्मोड़ा। तीन गढवाल मंडल में टिहरी, गढ़वाल व हरिद्वार। इस तरह पीएम मोदी की पहली रैली से कुमाऊं की दोनों सीटों को कवर कर चुके हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऋषिकेश के आईडीपीएल स्थित हॉकी मैदान में बुधवार को भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके माध्यम से वह गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल व हरिद्वार संसदीय सीटों को साधेंगे। पीएम मोदी जिन तीन लोकसभा सीटों के वोटरों को साधेंगे, उनमें पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से अनिल बलूनी बीजेपी के प्रत्याशी हैं। टिहरी लोकसभा सीट से माला राज्य लक्ष्मी शाह बीजेपी की प्रत्याशी हैं। हरिद्वार लोकसभा सीट से पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत बीजेपी की ओर से मैदान में हैं। भाजपा ने प्रधानमंत्री की जनसभा के दृष्टिगत सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। वह गढ़वाल व टिहरी गढ़वाल संसदीय सीटों के सुदूरवर्ती क्षेत्र के मतदाताओं को संदेश देंगे तो हरिद्वार सीट के जातीय समीकरण को भी साधेंगे। यही कारण भी है कि भाजपा ने प्रधानमंत्री की सभा के लिए ऋषिकेश को चुना। इसके बाद पीएम मोदी राजस्थान में करौली में रैली करेंगे।

वहीं राहुल गांधी आज राजस्थान में दो चुनावी रैली करेंगे। दोपहर एक बजे बीकानेर लोकसभा सीट के अनूपगढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे। उनकी दूसरी रैली जोधपुर के फलौदी में होगी। दोपहर 1 बजे बीकानेर लोकसभा क्षेत्र के अनूपगढ़ में जनसभा करेंगे। दोपहर 3.30 बजे जोधपुर लोकसभा क्षेत्र के फलोदी में उनकी जनसभा होगी।

वहीं, गृहमंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के चुनावी दौरे पर रहेंगे।वह दोपहर 12:30 बजे मध्य प्रदेश के मंडला में मां नर्मदा पूजन रपटा घाट पर मां नर्मदा की पूजा करेंगे। दोपहर 12:45 बजे मंडला में रानी दुर्गावती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। दोपहर 1 बजे मंडल का पुलिस ग्राउंड में जनसभा करेंगे। दोपहर 2:30 बजे एमपी के कटनी में विजयनाथ धाम मंदिर में दर्शन- पूजन करेंगे। दोपहर 02:45 बजे कटनी के विजयनाथ धाम मेला ग्राउंड में जनसभा करेंगे। शाम 5:30 बजे महाराष्ट्र के नांदेड के नरसी ग्राउंड में जनसभा करेंगे।

लोकसभा चुनाव 2024 में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है। इसके लिए उम्मीदवारों का नामांकन पहले ही पूरा हो चुका है। पहले चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान होना है। मध्य प्रदेश की बैतूल लोकसभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार के निधन के कारण चुनाव स्थगित हो चुके हैं।