उत्तराखंड के दौरे पर आएंगे आज शाम को पीएम मोदी, राज्य में आपदाग्रस्त क्षेत्रों का करेंगे हवाई सर्वेक्षण, सीएम धामी के साथ में बैठक भी लेंगे
लोक संस्कृति डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम उत्तराखंड के आपदाग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। लगातार भारी बारिश, बादल फटने और भूस्खलन की वजह से राज्य के कई हिस्सों में तबाही का मंजर है। चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिलों में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। अब तक 65 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों परिवार बेघर हो गए हैं।
देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पीएम मोदी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्य मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक करेंगे। बैठक में पीएम मोदी ने अब तक हुए राहत और बचाव कार्यों की जानकारी ली और भविष्य की कार्ययोजना पर चर्चा करेंगे।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री का उत्तराखंड दौरा राज्य की जनता के लिए संबल है। उन्होंने कहा कि “आपदा की इस घड़ी में पीएम मोदी ने तुरंत पहल कर राहत कार्यों की मॉनिटरिंग की है। केंद्र और राज्य मिलकर हर प्रभावित परिवार तक मदद पहुंचाएंगे। केंद्रीय और राज्य एजेंसियां राहत-बचाव कार्यों में जुटी हैं।
एनडीआरएफ और सेना की टीमें गांव-गांव जाकर फंसे लोगों को सुरक्षित निकाल रही हैं। कई जगहों पर सड़कें टूट जाने से संपर्क पूरी तरह कट गया है, ऐसे में हेलीकॉप्टर से मदद पहुंचाई जा रही है। बीजेपी नेताओं ने कहा है कि पीएम मोदी का यह दौरा प्रभावित लोगों के बीच विश्वास जगाने वाला कदम है। उम्मीद है कि प्रधानमंत्री केंद्र सरकार की ओर से अतिरिक्त पैकेज और पुनर्वास योजनाओं की घोषणा करेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में आपदाग्रस्त क्षेत्रों में सभी एजेंसियों ने एकजुटता से राहत बचाव में शानदार कार्य किया है।
ग्राउंड जीरो पर स्वयं सीएम और तमाम एजेंसियों व विशेषज्ञों ने धरातलीय निरीक्षण कर नुकसान का आकलन किया है। जिसके आधार पर राज्य सरकार की ओर से केंद्र की भेजी शुरुआती रिपोर्ट में लगभग 6000 करोड़ का नुकसान बताया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों हिमाचल प्रदेश और पंजाब का दौरा किया था। हिमाचल में उन्होंने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया और राहत कार्यों की समीक्षा की। पीएम ने दोनों राज्यों के लोगों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
Share the post "उत्तराखंड के दौरे पर आएंगे आज शाम को पीएम मोदी, राज्य में आपदाग्रस्त क्षेत्रों का करेंगे हवाई सर्वेक्षण, सीएम धामी के साथ में बैठक भी लेंगे"
