पंचायत चुनाव : पौड़ी गढ़वाल में प्रधानों के 1166 पदों के लिए 2902 व जि.पं. सदस्य के 38 पदों के लिए हुए हैं 181 नामांकन
कुल 9762 पदों/स्थानों के सापेक्ष 6887 नामांकन पत्र प्रस्तुत- नोडल अधिकारी कंट्रोल रूम
पौड़ी गढ़वाल/लोक संस्कृति
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव- 2025 के अंतर्गत नामांकन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी, कंट्रोल रूम, अभिषेक मिश्रा ने बताया कि विभिन्न पदों के लिए कुल 6887 नामांकन प्राप्त हुए हैं। ग्राम पंचायत सदस्य के 8188 पदों के विरुद्ध 2468 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। प्रधान ग्राम पंचायत के 1166 पदों के सापेक्ष 2902 नामांकन, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 370 पदों के लिए 1336 नामांकन तथा जिला पंचायत सदस्य के 38 पदों के सापेक्ष 181 नामांकन प्राप्त हुए हैं।
चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने हेतु जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। निर्वाचन से संबंधित सभी गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है और आवश्यक तैयारियाँ सुनिश्चित की जा रही हैं।