पंच बदरी सर्किट को किया जाएगाा सक्रियः ऋषि प्रसाद सती

पंच बदरी सर्किट को किया जाएगाा सक्रियः ऋषि प्रसाद सती

श्री ध्यान बदरी उर्गम तथा वृद्ध बदरी भ्रमण के बाद दी जानकारी

ज्योर्तिमठ/गोपेश्वर/लोक संस्कृति

श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति(बीकेटीसी) उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती ने कहा है कि शीतकालीन यात्रा हेतु पंच बदरी, पंच केदार पर्यटन सर्किट को सक्रिय किया जायेगा तथा यहां शीतकाल में यहां यात्रा का भी विस्तार किया जायेगा।

बीते कल सोमवार को श्री ध्यान बदरी उर्गम तथा वृद्ध बदरी हेलंग के भ्रमण के बाद आज मंगलवार को बीकेटीसी उपाध्यक्ष ने कहा कि बीकेटीसी का प्रयास है कि श्री बदरीनाथ एवं केदारनाथ यात्रा के साथ सहवर्ती मंदिरों में भी तीर्थ यात्री दर्शन को पहुंचें।

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि बीकेटीसी उपाध्यक्ष ने अपने भ्रमण के दौरान यात्री विश्राम गृहों का निरीक्षण भी किया उन्होंने श्री ध्यान बदरी तथा श्री वृद्ध बदरी मंदिर सहित पंचम केदार श्री कल्पेश्वर जी के दर्शन कर जलाभिषेक किया इस अवसर पर उर्गम तथा हेलंग सहित कल्पेश्वर की जनता ने बीकेटीसी उपाध्यक्ष एवं मंदिर समिति कर्मचारियों का फूलमालाओं, अंगवस्त्र से स्वागत किया तथा स्मृति चिन्ह भेंट किया।

इस अवसर पर श्री बदरीनाथ धाम के पूर्व धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान, श्री नृसिंह मंदिर प्रभारी संदीप कपरवाण सहित पुजारीगण मोहन च्रसाद सेमवाल, मनोहर सेमवाल श्री कल्पेश्वर मंदिर के पुजारी रघुवीर सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।