1 अक्टूबर : आज पहली तारीख से हुए पांच बड़े बदलाव, कॉमर्शियल गैस सिलेंडर भी महंगा हुआ, जानिए कौन-कौन से बदले नियम
लोक संस्कृति डेस्क
सितंबर का महीना खत्म हो चुका है। आज से अक्टूबर शुरू हो गया है। आज पहली तारीख को देशभर में पांच बड़े बदलाव हुए हैं। जो सीधा ही आपकी जेब पर असर डालेंगे। इसमें जनरल रिजर्वेशन टिकट की ऑनलाइन बुकिंग के लिए आधार वेरिफिकेशन जरूरी होने से लेकर एनपीएस के नियमों में बदलाव शामिल है। इसके अलावा पेट्रोलियम कंपनियों ने 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम ₹16.50 रुपए तक बढ़ा दिए हैं।
दिल्ली में इसकी कीमत बढ़कर ₹1595.50 हो गईं। सरकारी कंपनी इंडियन ऑयल की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में 19 किलो वाले हलवाई या कामर्शियल सिलेंडर के दाम में 15 रुपये 50 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। अब दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर अब 1595.50 रुपये हो गया है, जबकि पहले इसकी कीमत 1580 रुपये थी। हालांकि घरों में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत में एक बार फिर कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में आम उपभोक्ताओं के लिए इसकी कीमत अभी भी 853 रुपये बनी हुई है। इसी दाम को भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम भी फॉलो करती हैं।
जनरल रिजर्वेशन टिकट की ऑनलाइन बुकिंग के लिए आधार वेरिफिकेशन जरूरी होगा। हालांकि, ये केवल आईआरटीसी की वेबसाइट या एप पर जनरल रिजर्वेशन खुलने के पहले 15 मिनट में टिकट बुक करने के लिए जरूरी होगा। 15 मिनट के बाद बिना आधार वेरिफिकेशन के भी टिकट बुक हो सकेंगे। ये नया बदलाव आम यात्रियों के फायदे के लिए लाया गया है। इससे टिकटों की कालाबजारी रुकेगी।
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI ने 1 अक्टूबर 2025 से UPI में पीयर-टु-पीयर (P2P) कलेक्ट रिक्वेस्ट को पूरी तरह बंद करने का निर्देश दिया है। इसका मतलब है कि अब कोई व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति से UPI के जरिए पैसे मांगने की रिक्वेस्ट नहीं भेज सकेगा। यह रोक सिर्फ P2P कलेक्ट रिक्वेस्ट पर है। मर्चेंट्स (जैसे फ्लिपकार्ट, अमेजन, स्विगी, या IRCTC) अभी भी पेमेंट कलेक्ट करने के लिए रिक्वेस्ट का इस्तेमाल कर सकेंगे।
कई लोग इस फीचर से UPI यूजर्स को ठग रहे थे। वे अनजान रिक्वेस्ट भेजकर लोगों को गलती से पैसे ट्रांसफर करने के लिए मजबूर करते थे। इसे रोकने के लिए NPCI ने यह फैसला लिया है।आज से स्पीड पोस्ट सर्विस महंगी हो गई है।
इंडिया पोस्ट ने अलग-अलग कैटेगरी के लिए नए चार्जेस लगाए हैं। इसके साथ ही सिक्योरिटी और सुविधाओं में भी सुधार किया गया है। सामान तभी डिलीवर होगा जब रिसीवर का OTP कन्फर्म हो जाएगा।
OTP बेस्ड डिलीवरी के लिए प्रति सामान ₹5 एक्सट्रा+GST देना होगा। डिलीवरी का रियल-टाइम स्टेटस SMS से मिलेगा। स्टूडेंट्स को 10% डिस्काउंट और बल्क कस्टमर्स को 5% की छूट मिलेगी।NPS के नॉन-गवर्नमेंट सब्सक्राइबर्स अब अपनी पूरी रकम शेयर बाजार में निवेश कर सकेंगे। अभी तक NPS में इक्विटी इन्वेस्टमेंट लिमिट 75% तय थी। इसका फायदा उन लोगों को होगा जो ज्यादा रिटर्न के लिए स्टॉक मार्केट में रिस्क लेने को तैयार हैं। इससे निवेशकों को रिटायरमेंट तक बड़ा फंड बनाने का मौका मिलेगा, वहीं पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव नहीं हुआ है।
Share the post "1 अक्टूबर : आज पहली तारीख से हुए पांच बड़े बदलाव, कॉमर्शियल गैस सिलेंडर भी महंगा हुआ, जानिए कौन-कौन से बदले नियम"
