मैनेजमेण्ट समेत अन्य कोर्सेज का नया सत्र शुरू, ग्राफिक एरा में इन्डक्शन प्रोग्राम
देहरादून/लोक संस्कृति
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में मैनेजमेण्ट सहित अन्य कोर्सेज का शैक्षिणिक सत्र इन्डक्शन प्रोग्राम के साथ आज से शुरू हो गया। कई दिनों तक चलने वाले इन्डक्शन प्रोग्राम के पहले दिन छात्र-छात्राएं जिन्दगी के नये व महत्वपूर्ण पड़ाव पर कदम रखने के लिए खूब उत्साहित नजर आये।
ग्राफिक एरा के सिल्वर जुबली कन्वेंशन सेण्टर में आयोजित इन्डक्शन प्रोग्राम को सम्बोधित करते हुए कुलपति डा. संजय जसोला ने कहा कि हर छात्र के अन्दर एक अनोखी प्रतिभा छिपी होती है, जिसे संवार कर वह सफलता की ऊंचाईयों तक जा सकता है। उन्होंने कहा कि जीवन में लक्ष्य बनाना बहुत महत्वपूर्ण है और उससे भी ज्यादा जरूरी है मेहनत व लगन से उसे पूरा करना।
डा. संजय जसोला ने छात्र-छात्राओं को सफल इंटरपे्रन्योर बनने के लिए नवाचार, ज़ज्बे, जोखिम लेने और असफलताओं का डट कर सामना करने जैसे गुणों को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय के नियम-विनियमों की जानकारी दी और माता-पिता का आदर करने पर जोर दिया। इन्डक्शन प्रोग्राम के आईसब्रेकिंग सेशन में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों में भाग लेकर विश्वविद्यालय के पहले दिन ही घबराहट को दूर करने में कामयाबी हासिल की।
इन्डक्शन प्रोग्राम में एमसीए, एमएससी, बीएससी-एनिमेशन एण्ड गेमिंग, बीएससी-एग्रीकल्चर, फैशन डिजाइनिंग, मीडिया एण्ड माॅस कम्यूनिकेशन, बीए इंग्लिश, बी. फार्मा आदि कोर्सेज के सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन डा. हिमानी बिंजोला और डा. अंकिता उनियाल ने किया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी और शिक्षक-शिक्षिकाएं भी मौजूद रहे।