ग्राफिक एरा में राष्ट्रवाद 2.0 देश को विश्वगुरू बनाने को युवा आगे आएं : कोश्यारी

ग्राफिक एरा में राष्ट्रवाद 2.0 देश को विश्वगुरू बनाने को युवा आगे आएं : कोश्यारी

देहरादून/लोक संस्कृति

युवाओं को संसदीय कार्यवाही की जानकारी देने के लिये ग्राफिक एरा में राष्ट्रवाद 2.0 के नाम से यूथ पालिर्यामेण्ट आज शुरू हो गई। उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री व महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि देश को विश्वगुरू बनाने के लिये युवाओं को आगे आकर कार्य करना होगा।

आज वे ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में राष्ट्रवाद 2.0 नेशनल यूथ पार्लियामेण्ट एण्ड माॅडल युनाईटेड नेशन्स को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने महाकुम्भ का उदाहरण देते हुए कहा कि देश की आधी आबादी को महाकुम्भ के इस संगम में शामिल होते हुए देखना यह दर्शाता है कि आज भी भारत की प्राचीन संसकृति में कितनी ताकत है। उन्होंने अपने शुरूआती दौर के अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि जीवन में सफलता के लिए मेहनत के सिवा कोई और विकल्प नहीं है। कोश्यारी ने युवाओं से कहा कि देश को सक्षक्त बनाने के लिये अनेकता में एकता का होना आवश्यक है।

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. राकेश कुमार शर्मा ने युवाओं से शिक्षा के साथ अन्य गतिविधियों में भी प्रतिभाग करने को कहा। सुप्रिम कोर्ट के अधिवक्ता आयुष कौशिक ने ़छात्र-छात्राओं को संयुक्त राष्ट्र की नीतियों और कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। राज्यसभा सांसद डा. नरेश बंसल ने वीडियो मैसेज के जरिए छात्र-छात्राओं से ऐसे ही विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने का आह्वान किया। प्रतियोगिता में युवाओं ने एक राष्ट-एक चुनाव, वक्फ संशोधन विधेयक, आंतकवाद और इस्लामोफोबिया और घृणास्पद भाषण पर विशेष जोर देते हुए धर्मनिरपेक्षता जैसे ऐजेण्डाओं पर राजनैतिक और सामाजिक सूझ-बूझ का परिचय दिया। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राएं प्रधानमंत्री, स्पीकर, मंत्रियों, नेता, प्रतिपक्ष और अन्य सांसदों की भूमिका में नजर आये।

कार्यक्रम का आयोजन ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी की यूथ पार्लियामेण्ट सोसायटी ने स्कूल आफ लाॅ, स्कूल ऑफ कामर्स, मैनेजमेण्ट और कम्प्यूटिंग के सहयोग से किया। कार्यक्रम में स्कूला आफ लाॅ के एचओडी डा. विवेक गोयल के साथ शिक्षक डा. मान्या गुप्ता, हर्षित सिंह जादौन, दिव्यांश वशिष्ठ, स्तुति भण्डारी, हिमांशी भाटिया, राकेश तिवारी और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मनीषा मलकानी ने किया।