देहरादून में होगा सांसद खेल महोत्सव का आयोजन : डा. नरेश बंसल
देहरादून/लोक संस्कृति
आज सांसद खेल महोत्सव के तहत देहरादून जिले में आयोजित होने वाले विभिन्न स्तरीय खेलो के संबध मे एक महत्वपूर्ण बैठक भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद राज्य सभा डा. नरेश बंसल ने जिले के अधिकारीगण संग की।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए डा. नरेश बंसल ने सासंद खेल महोत्सव के दौरान विभिन्न स्तर पर आयोजित होने वाले खेलों के संबंध में प्रगति जानी व विभिन्न संबंधित विषयो पर अधिकारीगण संग चर्चा की।बैठक मे तय किया गया की ग्राम स्तरीय खेल 27 अक्टूबर को, ब्लाक स्तर के खेल 12-13 नवम्बर को व जिला स्तर पर 20 से 25 दिसम्बर तक आयोजित किए जाएंगे।
ज्ञात हो आदरणीय प्रधानसेवक नरेंद्र भाई मोदी के आह्वान पर देश भर मे नई प्रतिभाऔ को निखारने के लिए सांसद खेल महोत्सव का आयोजन हो रहा, उसी क्रम मे देहरादून में यह आयोजन डा. नरेश बंसल के निर्देशन मे जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किया जायगा।
डा. नरेश बंसल ने अधिकारीगण को ग्रामीण स्तर तक पहुँच खेल कराने व नए प्रतिभावान खिलाड़ीयो को मंच व सही प्रशिक्षण देने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा की मोदी सरकार फिट इंडिया, खेलो इंडिया जैसे कार्यक्रम से देश मे छुपी प्रतिभा को तलाशने व तराशने का काम कर रही है। उसी क्रम मे ये सांसद खेल महोत्सव है, जिसमें जनप्रतिनिधिगण, शासन-प्रशासन स्वंय खिलाड़ियों तक पहुंचेंगे। डा. नरेश बंसल ने सभी खिलाड़ीयो से आह्वान किया कि सांसद खेल महोत्सव के पोर्टल पर टीम व इंडीविजुअल इवेंट मे रजिस्ट्रेशन करा अधिक से अधिक संख्या मे खेलो मे भाग ले।
बैठक में अभिनव शाह मुख्य विकास अधिकारी देहरादून, विक्रम सिंह परियोजना निदेशक, ए०एस० उनियाल संयुकत निदेशक उच्च शिक्षा देहरादून, आलोक मिश्रा, संयुक्त निदेशक तकनीकी शिक्षा, विनोद कुमार ढौडियाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी, मोनिका नांदल उप निदेशक माई भारत, पी०सी पाण्डे जिला युवा कल्याण अधिकारी, रवीन्द्र भण्डारी जिला क्रीडा अधिकारी, देहरादन, संदीप डुकलान, सहायक प्रशिक्षक, दीपक कुमार फुटबॉल प्रशिक्षक आदि उपरिथत रहे।
Share the post "देहरादून में होगा सांसद खेल महोत्सव का आयोजन : डा. नरेश बंसल"
