अवैध निर्माणों व प्लाटिंग पर MDDA ने कार्यवाही कर ध्वस्तीकरण व सिलिंग की कार्यवाही
देहरादून/लोक संस्कृति
प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत, विभिन्न स्थानों विकासनगर, देहरादून में की जा रही प्लाॅटिंग व अवैध निर्माणों आदि पर कार्यवाही करते हुये ध्वस्तीकरण व सिलिंग की कार्यवाही की गयी।
– तडियाल और जोशी आदि द्वारा लांघा रोड छरबा सहसपुर विकास नगर में लगभग 100 बिघा में की जा रही अवैध प्लाॅटिंग पर कार्यवाही करते हुये प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।
उक्त कार्यवाही में सहायक अभियन्ता अभिषेक भारद्वाज,अवर अभियन्ता नितेश राणा,सुपरवाईजर प्यारेलाल जोशी और पुलिस फोर्स मौजूद रही।
– साजिद अली द्वारा विष्णुपुरम माजरा में अवैध रूप से किये जा रहे गोदाम निर्माण पर आज सीलिंग की कार्यवाही की गयी।
उक्त कार्यवाही में सहायक अभियन्ता निशान्त कुकरेती, अवर अभियन्ता जयदीप सिंह, सुपरवाईजर संजीव मौजूद रहे।
Share the post "अवैध निर्माणों व प्लाटिंग पर MDDA ने कार्यवाही कर ध्वस्तीकरण व सिलिंग की कार्यवाही"
