ऋषिकेश में मास्टरजी की सेवा सौंली कार्यक्रम की धूम, भड्डू की दाल-भात से हुई पुरानी यादें ताजा

ऋषिकेश में मास्टरजी की सेवा सौंली कार्यक्रम की धूम, भड्डू की दाल-भात से हुई पुरानी यादें ताजा

ऋषिकेश/लोक संस्कृति

मंगलवार 4 फरवरी को ऋषिकेश में दिनेश चन्द्र मास्टरजी की सेवा सौंली कार्यक्रम की धूम रही। इस दौरान भड्डू की दाल-भात देख विस्मृत हो रही पुरानी यादें भी ताजी हो उठीं। साथ ही ढोल-दमौं की मंडाण से माहौल खुशनुमा हो गया। इस दौरान मेहमानों ने पंडौं नृत्य भी किया।

बता दें कि नगर निगम ऋषिकेश के महापौर पद के लिए जनता के प्रत्याशी के तौर पर दिनेश चन्द्र मास्टरजी ने चुनाव मैदान में भाजपा-कांग्रेस के पसीने छुड़ा दिए थे। हालांकि चुनाव परिणाम मास्टर के पक्ष में नहीं रहा। आज सेवा सौंली कार्यक्रम में समर्थकों का आभार जताने का दिन था। इधर चूल्हें में उत्तराखंड के पारंपरिक बर्तन भड्डू में दाल-भात बनता रहा, उधर ढोल-दमों की थाप पर पंडौ नृत्य चलता रहा।