महंत बालकनाथ योगी जी (Mahant Balaknath Yogi) ने श्री दरबार साहिब में श्री महाराज से की शिष्टाचार भेंट
देहरादून/लोक संस्कृति
महंत बालकनाथ योगी जी (Mahant Balaknath Yogi) ने श्री गुरु राम राय दरबार साहिब में मत्था टेका व श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज के दर्शन किए। श्री महाराज जी ने श्री दरबार साहिब की परम्परानुसार शॉल पहनाकर महंत बालकनाथ योगी जी का स्वागत किया। दोनों महानुभावों नें शिक्षा व स्वास्थ्य सहित कई विषयों पर चर्चा की।
महंत बालकनाथ योगी जी ने श्री महाराज जी के नेतृत्व में श्री दरबार साहिब श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन व श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय द्वारा क्रमशः समाज सेवा शिक्षा चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा एवं सराहना की।
महंत बालकनाथ योगी जी वर्तमान में श्री बाबा मस्तनाथ मठ में गद्दीनशीन हैं। इसके साथ-साथ वे बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय अस्थल बोहर के कुलाधिपति भी हैं। वे अलवर से लोकसभा सांसद तथा राजस्थान में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं।
Share the post "महंत बालकनाथ योगी जी (Mahant Balaknath Yogi) ने श्री दरबार साहिब में श्री महाराज से की शिष्टाचार भेंट"
