Mahakumbh Prayagraj : प्रयागराज में आस्था के महाकुंभ का शुभारंभ, देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, संगम में दिखाई दिया आलौकिक नजारा
लोकसंस्कृति डेस्क
उत्तर प्रदेश की संगम नगरी यानी प्रयागराज में आज से दिव्य और भव्य के साथ आस्था के महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है। पौष पूर्णिमा पर आज पहला स्नान भोर से ही शुरू हो चुका है। कड़ाके की ठंड और कोहरे के बावजूद संगम में डुबकी लगाने के लिए रविवार रात से ही देश-विदेश से लाखों से श्रद्धालु पहुंच चुके थे। लाखों लोगों ने त्रिवेणी तट पर डुबकी लगाई। हर-हर गंगे के स्वर से संगम का विहंगम तट गुंजायमान हो उठा। इसी के साथ बहुप्रतीक्षित महाकुंभ का शुभारंभ भी हो गया।
सुबह 9 तक एक अनुमान के मुताबिक करीब 50 लाख से अधिक लोग डुबकी लगा चुके हैं। यूं तो सोमवार भोर 432 से स्नान का शुभ मुहूर्त था मगर देश-देशांतर से आए श्रद्धालु आधी रात से ही स्नान करने लगे थे और यह कम जारी है। बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं तड़के से ही संगम स्नान के लिए पहुंचने लगे।
आस्था का ऐसा आलम था कि सिर पर गठरी का वजन भी उनके उत्साह को कम नहीं कर सका। संगम नोज, एरावत घाट और वीआईपी घाट समेत समस्त घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालु स्नान करते नजर आए। संगम तट पर आध्यात्मिक उल्लास और धार्मिक आस्था का अद्वितीय नजारा देखने को मिल रहा है। देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं के लिए महाकुंभ जीवन का अद्वितीय अनुभव बन रहा है। संगम पर प्रवेश के सभी रास्तों में भक्तों की भीड़ जुटी है।
महाकुंभ में लोगों की भीड़ की देखते हुए सुरक्षा के सख्त प्रबंध किए गए हैं। मेला क्षेत्र में आने वाली भीड़ के बीच श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आरएएफ, पुलिस और सीआरपीएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं।
महाकुंभ की सुरक्षा को और सुदृढ़ करने के लिए, पांच वज्र वाहन, 10 ड्रोन और चार एंटी-सैबोटाज टीमें चौबीसों घंटे गश्त करेंगी। कुंभ क्षेत्र के आसपास कुल 2,700 एआई कैमरे लगाए गए हैं, और 113 पानी के नीचे के ड्रोन जलमार्गों की निगरानी करेंगे। मंदिरों और अखाड़ों, की सुरक्षा के लिए एक बहु-स्तरीय सुरक्षा प्रणाली लागू की है। महाकुंभ में 144 साल बाद समुद्र मंथन जैसा दुर्लभ संयोग बन रहा है। बुधादित्य, कुंभ और श्रवण नक्षत्र के साथ ही सिद्धि योग बन रहा है।
सूर्य, चंद्र और शनि तीनों ग्रह शनि की राशि मकर और कुंभ में गोचर कर रहे हैं। यह संयोग देवासुर संग्राम के समय बना था। गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी के तट पर महामिलन 45 दिन तक चलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पौष पूर्णिमा के मौके पर अपने आधिकारिक एक्स पर पोस्ट साझा कर लिखा कि पौष पूर्णिमा पर पवित्र स्नान के साथ ही आज से प्रयागराज की पुण्यभूमि पर महाकुंभ का शुभारंभ हो गया है। हमारी आस्था और संस्कृति से जुड़े इस दिव्य अवसर पर मैं सभी श्रद्धालुओं का हृदय से वंदन और अभिनंदन करता हूं। भारतीय आध्यात्मिक परंपरा का यह विराट उत्सव आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करे, यही कामना है।
महाकुंभ शुरू होने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पौष पूर्णिमा की बधाई दी है। एक्स पर सीएम योगी ने लिखा कि विश्व के विशालतम आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक समागम ‘महाकुम्भ’ का आज से तीर्थराज प्रयागराज में शुभारंभ हो रहा है। अनेकता में एकता की अनुभूति के लिए आस्था एवं आधुनिकता के संगम में साधना एवं पवित्र स्नान के लिए पधारे सभी पूज्य सन्तों, कल्पवासियों, श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत है। मां गंगा आप सभी की मनोकामना पूर्ण करें।
महाकुम्भ प्रयागराज के शुभारंभ एवं प्रथम स्नान की मंगलमय शुभकामनाएं। सनातन गर्व-महाकुम्भ पर्व। प्रयागराज के महाकुंभ में शामिल होने रूस से आई एक श्रद्धालु ने कहा कि ‘मेरा भारत महान’। भारत एक महान देश है। हम पहली बार कुंभ मेले में आए हैं। यहां हम असली भारत को देख सकते हैं। असली शक्ति भारत के लोगों में निहित है। मुझे भारत से प्यार है। महाकुंभ में 40 से 45 करोड़ श्रद्धालुओं के प्रयागराज आने का अनुमान है, जो गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र संगम में अमृत स्नान करेंगे। लाखों की संख्या में श्रद्धालु संगम तट पर कल्पवास करेंगे।