दुःखद (Accident) : पौड़ी गढ़वाल में शादी की खुशियां मातम में बदली, बारातियों से भरी बस खाई में गिरी

पौड़ी गढ़वाल।

पौड़ी गढ़वाल के वीरोंखाल क्षेत्र में आज बड़ी दुखद घटना घटी, जहां बारातियों से भरी एक बस खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में कई लोगों के मारे जाने की सूचना है।

मिली जानकारी के अनुसार आज बारातियों से भरी एक बस लालढांग से पौड़ी गढ़वाल के काड़ातल्ला जा रही थी। वापसी में बस बीरोंखाल के सिमडी बैंड के पास पहुंची, तभी अचानक अनियंत्रित हो गई और खाई में गिर गई। बस में करीब 50 बरातियों के सवार होने की सूचना है।

मिली जानकारी के मुताबिक 6 बारातियों के शव खाई से निकाल लिए गए हैं। इसके अलावा अन्य शवों को ढूंढने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू करने में जुटी हुई है, किंतु रात्रि के कारण अंधेरा छाने से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं।

बस दुर्घटना की खबर जैसे ही दुल्हन और दूल्हे के गांव पहुंची, खुशी का माहौल पल भर में मातम में बदल गया। इस बस दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

जिला सूचना पौड़ी गढ़वाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार  जनपद आपदा कंट्रोल रूम को शाम 7 बजे बाद दूरभाष से सूचना प्राप्त हुई कि जनपद पौड़ी के बीरोंखाल और रिखणीखाल के बीच सिगड़ीगांव में बारातियों को लेकर जा रही एक प्राइवेट बस खाई में गिर गई है। सूचना प्राप्त होते ही जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान, और मुख्य विकास अधिकारी तत्काल घटनास्थल की ओर रवाना हुए।

जिलाधिकारी ने समस्त IRS सिस्टम को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए तथा एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को तत्काल मौके पर रवाना होने के निर्देश दिए।

अपर जिलाधिकारी इला गिरि ने कंट्रोल रूम की कमान संभालकर घटना से जुड़ी हर अपडेट लगातार प्राप्त कर रही हैं।

इस दौरान कंट्रोल रूम को प्राप्त सूचना के अनुसार मौके पर स्थानीय पुलिस और राजस्व विभाग की टीम पहुंच चुकी है और युद्ध स्तर पर बचाव कार्य में जुटी हुई है।