ग्राफिक एरा में हिन्दी साहित्य सम्मेलन आज से

ग्राफिक एरा में हिन्दी साहित्य सम्मेलन आज से

देहरादून/लोक संस्कृति

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में हिन्दी साहित्य सम्मेलन कल (27 सितम्बर) से शुरू होगा। यह तीन दिवसीय कार्यक्रम सुबह 9.30 बजे से ग्राफिक एरा परिसर में आयोजित किया जायेगा।

अखिल भारतीय कवि डा. प्रवीण शुक्ल उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।सम्मेलन में वरिष्ठ साहित्यकार सुधारानी पाण्डे, उपासना, जोराम यालाम नाबाम, प्रभात सिंह, रमिता गुरब, सुभाष नीरव, लक्ष्मी शंकर बाजपाई, नीलेश रघुवंशी, अंजुम शर्मा, बुद्धिनाथ मिश्र सहित विभिन्न रचनाकार शामिल होंगे। सम्मेलन के दौरान विभिन्न शैलियों पर आधारित रचनाओं पर चर्चा की जायेगी।

इसमें फोटोग्राफी, पेंटिग, डिजिटल आट्र्स आदि की प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी।
हिन्दी साहित्य सम्मेलन का आयोजन वैली आफ वडर्स, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के सहयोग से कर रहा है।