Health वर्ल्ड फिजियोथैरेपी दिवस (World Physiotherapy Day) पर श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
देहरादून/लोक संस्कृति
World Physiotherapy Day: श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के फिजियोथैरेपी विभाग की ओर से वल्र्ड फिजियोथैरेपी दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयेाजित किए गए। प्रतिवर्ष 8 सितम्बर को वल्र्ड फिजियोथैरेपी दिवस के रूप में मनाया जाता है। फिजियोथेरेपी के छात्र-छात्राओं और फैकल्टी सदस्यों ने रंगोली, पोस्टर प्रतियोगिता व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वास्थ्य जागरुकता का संदेश दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ प्रेरक मित्तल, चिकित्सा अधीक्षक डाॅ अजय पंडिता, चिकित्सा अधीक्षक डाॅ गौरव रतूड़ी और स्कूल आॅफ पैरामैडिकल एण्ड एलाइड हैल्थ साइंसेज़ की डीन डाॅ कृति सिंह व फिजियोथैरेपी विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ नीरज कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। फिजियोथैरेपी छात्र-छात्राओं ने सांस्कृति कार्यक्रमों के माध्यम से आज के दिन को और विशेष बना दिया।
फिजियोथेरेपी विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ नीरज कुमार ने कहा कि आज के दौर में फिजियोथैरेपी का पेशा कई मामलों में बिना दवा उपचार का बेहतर विकल्प बन गया है। जैसे गठिया, हड्यिों का दर्द, खेल कूद के दौरान लगने वाले चोटें, न्यूरोलाॅजिकल समस्याओं के उपचार, काॅर्डियोलाॅजी बीमारियों के उपचार के बाद का उपचार, सड़क दुर्घटनाओं में लगी चोटों को उबारने में फिजियोथैरेपी उपचार बहुत बेहद परिणाम दे रहा है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में डाॅ शारदा शर्मा, डाॅ अनिरबन पात्रा, डाॅ समा परवीन, डाॅ सुरभी थपलियाल, डाॅ तब्बस्सुम, डाॅ संदीप कुमार, डाॅ आकांक्षा सुमन, डाॅ जयदेव पनवार का विशेष सहयोग रहा।
Share the post "Health : वर्ल्ड फिजियोथैरेपी दिवस (World Physiotherapy Day) पर श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन"
