राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती पर स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन
देहरादून/लोक संस्कृति
उत्तराखण्ड राज्य स्थापना की रजत जयंती समारोह के अवसर पर राज्य स्तरीय कौशल विकास एवं रोजगार महोत्सव 2025 में बहुउद्देश्यीय शिविर में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन देहरादून द्वारा स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सामान्य स्वास्थ्य जांच, स्वास्थ्य परामर्श एवं निःशुल्क औषधि वितरण सेवाओं का लाभ लाभार्थियों को दिया गया।
शिविर में मुख्य चिकित्स अधिकारी डॉ0 मनोज कुमार शर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 वन्दना सेमवाल एवं डॉ0 कैलाश गुंज्याल, चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 प्रताप रावत, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी नवीन जोशी, प्रशासनिक अधिकारी कांति शर्मा, सिटी अर्बन हेल्थ ऑफिसर राकेश बिष्ट, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक उमेश सीर्सवाल, जिला आशा समन्वयक दिनेश पांडे, अखिलेश डबराल, अर्चना उनियाल, मनीषा बिष्ट, सुमित नौटियाल, आशा सेमल्टी, भरत रावत, आशा, दीपा नारंग, यूपीएचसी माजरा की मेडिकल टीम सहित आशा कार्यकत्रियां तथा विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों के जिला स्तरीय प्रबंधक उपस्थित रहे।
उत्तराखण्ड राज्य स्थापना की रजत जयंती समारोह के अवसर पर जिला चिकित्सालय देहरादून के डी0ई0आई0 सी0 केन्द्र में मल्टी स्पेशियलिटी कैम्प का आयोजन किया गया। कैंप में 300 से अधिक बच्चों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच करने के साथ-साथ आवश्यक उपचार उपलब्ध कराया गया।
कैंप में उपस्थित बच्चों की बाल रोग संबंधी 26, नाक कान गला रोग संबंधी 74, नेत्र रोग संबंधी 98, तथा 42 अन्य रोगों से संबंधित जांच की गयी। कैंप में बच्चों को सूक्ष्म जलपान एवं गिफ्ट वितरति किये गये।
शिविर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 मनोज कुमार शर्मा ने कहा कि राज्य की रजत जयंती के अवसर पर स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। विभाग का संकल्प है कि जनपद के अंतर्गत अंतिम व्यक्ति तक निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंच सके। शिविरोें में आने वाले लाभार्थियों को स्वास्थ्य जांच सहित परामर्श तथा निःशुल्क औषधि सेवाएं उपलब्ध करायी गयी।
शिविर में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 मनु जैन, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एन.एच.एम. डॉ0 निधि रावत, मेड्रिना हास्पिटल से डॉ0 हर्षिता, डॉ0 प्रियंका गैरोला, डॉ0 शशि वासन, डॉ0 के आर सोन, डॉ0 अनु स्वरूप, डॉ0 निशा सिंगला, डॉ0 जे पी नौटियाल, डॉ0 हर्षवर्धन खुराना सहित आ0बी0एस0के टीम से नवीन, सविता नेगी, डॉ0 पूनम, नीमा, वन्दना, एनसीडी सेल से सुभांश भट्ट एवं प्रवीन खत्री, एवं गीता शर्मा, कल्पना उपस्थित रहे।
Share the post "राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती पर स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन"

