- मंत्री गणेश जोशी ने पतंजलि योगपीठ में आचार्य बालकृष्ण से की मुलाकात
देहरादून 14 फरवरी, प्रदेश के कृषि एवं ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी मंगलवार को हरिद्वार पहुंचे, जहां कृषि मंत्री ने पतंजलि योगपीठ के महासचिव आचार्य बालकृष्ण से मुलाकात की।
मुलाकात के दौरान मंत्री जोशी और आचार्य बालकृष्ण के बीच कृषि एवं ग्राम्य विकास के क्षेत्र में कार्यो के लिए विस्तार से चर्चा हुई। आचार्य बालकृष्ण ने इच्छा व्यक्त की कि पतंजलि योगपीठ कृषि एवं उद्यान विभाग के साथ प्रदेश के कई जिलों में कार्य करना चाहता है और ग्राम्य विकास विभाग में स्वयं सहायता समूहों के उत्थान के लिए भी कार्य करना चाहता है।
आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि कृषि आधारित पर्यटन को बढ़ावा दिया जाने के लिए पतंजलि कार्य कर रहा है। इससे राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वस्थ्य जीवन को बढ़ावा देने के लिए कृषि आधारित पर्यटन स्थापित किये जाने की आवश्यकता होगी।
Share the post "Haridwar news : मंत्री Ganesh Joshi ने पतंजलि योगपीठ में Acharya Balakrishna से की मुलाकात "
