ग्राफिक एरा के मनोज सरकार ने बेहरीन पैरा बैडमिण्टन में जीता गोल्ड

ग्राफिक एरा के मनोज सरकार ने बेहरीन पैरा बैडमिण्टन में जीता गोल्ड

देहरादून/लोक संस्कृति

ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के एमबीए छात्र मनोज सरकार ने बेहरीन पैरा बैडमिण्टन इंटरेनशनल टूर्नामेण्ट में गोल्ड मेडल जीता। उसकी इस उपलब्धि से विश्वविद्यालय में खुशी का माहौल है।

ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के छात्र मनोज सरकार इससे पहले पेरिस पैरा ओलम्पिक में बैडमिण्टन में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। मनोज ने मनामा, बेहरीन में आयोजित पैरा बैडमिण्टन इण्टरनेशनल टूर्नामेण्ट लेवल वन के एकल वर्ग में जीत दर्ज करके गोल्ड मेडल जीता है।

इसी टूर्नामेण्ट में उन्होंने अपने साथी दीपरंजन बिसोयी के साथ मिलकर युगल वर्ग में सिल्वर मेडल पर कब्जा किया।

मनोज के बेहरीन में गोल्ड व सिल्वर जीतने की जानकरी मिलते ही छात्रों और शिक्षकों के साथ ही कार्मिकों में खुशी की लहर दौड़ गई। विश्वविद्यालय में इस गौरवशाली जीत का जश्न मिठाईयां बांटकर मनाया गया। ग्राफिक एरा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन डा. कमल घनशाला ने डिसेबिलिटी के बावजूद पैरा खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मनोज सरकार की इस शानदार जीत को प्रेरणादायक करार देते हुए उन्हें बधाई दी।