DM सविन बंसल ने सीएनआई बालिका इन्टर कालेज राजपुर रोड में किया मतदान
देहरादून/लोक संस्कृति
नगर निकाय निर्वाचन मतदान दिवस पर आज जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सविन बंसल ने सीएनआई बालिका इन्टर कालेज राजपुर रोड तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने राजपुर रोड स्थित कन्या गुरूकुल विद्यालय में बनाए गए बूथ पर मतदान किया।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संविन बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत बनाए गए बूथ का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाएं देखी। सीएनआई बालिका इन्टर कालेज राजपुर रोड, गुरूकुल कन्या विद्यालय राजपुर रोड, गुरूनानक एकेडमी रायपुर रोड, राजकीय प्राथमिक विद्यालय अधोईवाला विनोद मार्डन एकेड़मी सहस्त्रधारा रोड, अपोलो इन्टर कालेज सहस्त्रधारा रोड, मानवभारती स्कूल नेहरूकालोनी में बनाए गए बूथ का निरीक्षण किया।
Share the post "DM सविन बंसल ने सीएनआई बालिका इन्टर कालेज राजपुर रोड में किया मतदान "
