Disaster : उत्तराखंड में लगातार बारिश से चार धाम यात्री परेशान, यमुनोत्री हाइवे पर पुल बह जाने से बदरीनाथ हाईवे बंद

Disaster : उत्तराखंड में लगातार बारिश से चार धाम यात्री परेशान, यमुनोत्री हाइवे पर पुल बह जाने से बदरीनाथ हाईवे बंद

देहरादून/लोक संस्कृति

हिमाचल प्रदेश की तरह उत्तराखंड में भी कई दिनों से लगातार बारिश जारी है।

उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में अभी तक कई भूस्खलन की घटनाएं हो चुकी है। उत्तरकाशी में यमुनोत्री हाईवे पर स्थित ओजरी इलाके में एक पुल भारी-बारिश में बह गया। पुल बह जाने से आसपास के इलाकों का सड़क संपर्क टूट गया है। वहीं, श्रीनगर में तेज बारिश के बाद लैंडस्लाइड से बद्रीनाथ हाईवे बंद हो गया है।

प्रदेश में बारिश के बाद मलबा आने से सड़कों का बंद होने का सिलसिला जारी है। बारिश के कारण अलकनंदा और मंदाकिनी नदी विकराल रूप धारण करके बह रही है।

बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे पर भी जगह-जगह बोल्डर व मलबा गिर रहा है, जिस कारण चारधाम यात्रियों को भी परेशानियां हो रही हैं।

राज्य में ऋषिकेश-यमुनोत्री-राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 67 सड़के बंद हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक रुद्रप्रयाग जिले में चार ग्रामीण सड़कें, उत्तरकाशी में एक एनएच सहित 11 ग्रामीण सड़कें, नैनीताल में दो, चमोली में एक राज्य मार्ग सहित 21 ग्रामीण सड़कें, पिथौरागढ़ में छह ग्रामीण, अल्मोड़ा में एक राजमार्ग और एक ग्रामीण, बागेश्वर जिले में 11 ग्रामीण, पौड़ी गढ़वाल में तीन ग्रामीण, देहरादून में दो ग्रामीण और टिहरी जिले में तीन ग्रामीण सड़के मलबा आने से बंद हैं।

आने वाले दिनों में देहरादून समेत कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इस बीच भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग ने आठ जुलाई को भारी बारिश के चलते चार जिलों में भूस्खलन की चेतावनी जारी की है।

इस संबंध में टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली के जिलाधिकारी को अलर्ट जारी कर विभिन्न स्तरों पर सावधानी बरतने का कहा गया है।

जारी अलर्ट में 7 और 8 जुलाई को चमोली, रुद्रप्रयाग, उखीमठ, घनसाली, नरेंद्र नगर, धनोल्टी, डुंडा और चिन्यालीसौड़ सहित कई इलाकों में लैंडस्लाइड की चेतावनी दी गई है। लैंडस्लाइड की चेतावनी देखते हुए प्रशासनिक स्तरों पर हाई अलर्ट जारी कर दिया है। गाड़ियों की आवाजाही नियंत्रित की जा रही है। इसके अलावा किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए भी हर संभव तैयारी की जा रही है। घटना प्रतिक्रिया प्रणाली के तहत सभी नोडल अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है।

वहीं राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह हुई बारिश ने जहां एक ओर गर्मी से राहत दी, वहीं दूसरी ओर लोगों के लिए कई समस्याएं भी खड़ी कर दीं। कई इलाकों में जलभराव और भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति देखी गई, जिससे लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बारिश थमते ही दिल्ली की सड़कों पर भीड़ उमड़ पड़ी। गुरुग्राम से दिल्ली आने वाली सड़क पर धीरे-धीरे ट्रैफिक बढ़ने लगा है।

वहीं, दिल्ली से गुरुग्राम की ओर जाने वाले रूट पर भी वाहनों की गति धीमी पड़ी हुई है। चूंकि सोमवार का दिन है और अधिकतर लोग ऑफिस के लिए निकलते हैं, इसलिए बारिश के रुकने के तुरंत बाद सड़कों पर जगह-जगह ट्रैफिक जाम की स्थिति देखी गई।