Dehradun: कवरेज करने गई महिला पत्रकार से प्रारंभिक शिक्षा निदेशक ने किया दुर्व्यवहार, प्रदेशभर में हो रही कड़ी आलोचना
देहरादून/लोक संस्कृति
उत्तराखंड की 25वीं वर्षगांठ राज्य में रजतोत्सव के रूप में धूमधाम से मनाया जा रहा है, इसी बीच आज प्रारंभिक शिक्षा निदेशक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह महिला पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार करते हुए दिखाई दे रहे हैं। अधिकारी की इस कृत्य की कड़ी आलोचना की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार काफी समय से नियुक्ति की मांग कर रहे डीएलएड प्रशिक्षित शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी क्रम में आज उनकी कवरेज करने एक महिला पत्रकार सीमा रावत मौके पर पहुंची।
बताया गया कि इस दौरान प्राथमिक शिक्षा निदेशक अजय नौडियाल आपा खो बैठे और फोन छीनने के साथ ही उन पर हाथ उठा दिया। देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया। विभिन्न संगठनों द्वारा उक्त अधिकारी के खिलाफ कड़ी नाराजगी जताई जा रही है।
इस मामले में शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत से भी हस्तक्षेप करते हुए उक्त अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।
Share the post "Dehradun: कवरेज करने गई महिला पत्रकार से प्रारंभिक शिक्षा निदेशक ने किया दुर्व्यवहार, प्रदेशभर में हो रही कड़ी आलोचना, देखें वीडियो"

