नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में अवसरों पर सम्मेलन

नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में अवसरों पर सम्मेलन

देहरादून/लोक संस्कृति

केंद्र के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के सलाहकार डॉ. ए. के. त्रिपाठी ने कहा कि नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में युवाओं के लिए असीमित अवसर उपलब्ध हैं।

वे आज ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में नवीकरणीय ऊर्जा विषय पर आयोजित सम्मेलन को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश के ऊर्जा क्षेत्र में तेजी से बदलाव हो रहे हैं और नवीकरणीय ऊर्जा देश की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि तकनीक, नवाचार और अनुसंधान में निवेश बढ़ाकर इस क्षेत्र में युवाओं के लिए अनेकों अवसरो को बढ़ाया जा सकता है। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. नरपिंदर सिंह ने छात्र-छात्राओं से नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में शोध करने का आवाहन किया। सम्मेलन का आयोजन ग्राफिक एरा के सेंटर आफ एनर्जी रिसर्च ने डिपार्टमेंट ऑफ़ मैकेनिकल इंजीनियरिंग के सहयोग से किया।

कार्यक्रम में सेंटर ऑफ एनर्जी रिसर्च के डायरेक्टर डॉ. बी. एस. नेगी के साथ ही डॉ. देशबंधु सिंह, डॉ. अनुज रतूड़ी और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।