Chardham Yatra : हेलीकॉप्टर से बाबा केदारनाथ धाम जाने वाले तीर्थ यात्री 8 अप्रैल से करा सकेंगे बुकिंग, यात्रा का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा

Chardham Yatra : हेलीकॉप्टर से बाबा केदारनाथ धाम जाने वाले तीर्थ यात्री 8 अप्रैल से करा सकेंगे बुकिंग, यात्रा का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा

देहरादून/लोक संस्कृति

इसी महीने 30 अप्रैल से चार धाम यात्रा शुरू हो रही है। हर साल चार धाम यात्रा के लिए देश-विदेश से लाखों से श्रद्धालु आते हैं। चार धाम में बाबा केदारनाथ, बद्रीनाथ यमुनोत्री और गंगोत्री धाम हैं। यहां पर जाने के लिए तीर्थ यात्री सड़क मार्ग के साथ हेली सेवा का भी उपयोग करते हैं। बहुत से लोग सड़क मार्ग से नहीं जाते तो उनके लिए सरकार ने हेलीकॉप्टर सेवा शुरू कर रखी है। हर साल सबसे ज्यादा बाबा केदारनाथ धाम में तीर्थयात्रियों की भीड़ रहती है।

इसी को ध्यान में रखते हुए इसी महीने 8 अप्रैल से केदारनाथ धाम जाने वाले यात्रियों के लिए हेली टिकट बुकिंग शुरू की जाएगी। टिकट बुक रेलवे की आईआरसीटीसी वेबसाइट पर किया जाएगा। जल्द ही आईआरसीटीसी द्वारा इसके लिए पोर्टल खोल दिया जाएगा।

2 मई को बाबा केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुल रहे है। बड़ी संख्या में देश विदेश से आने वाले श्रद्धालु हेलीकॉप्टर केदारनाथ धाम से जाते हैं। जिसके लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा दी जाती है। चार सालों से युकडा आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सेवा दे रहा है।

इस साल भी आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ही केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर टिकट बुकिंग किए जाएंगे। हेलीकॉप्टर की ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए श्रद्धालुओं को यात्रा का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है।

यात्रा पंजीकरण के बाद ही श्रद्धालु हेलीकॉप्टर टिकट बुक कर सकेंगे। युकडा ने आईआरसीटीसी को यात्रा पंजीकरण का डाटा भेज दिया है। इसके लिए आईआरसीटीसी 8 अप्रैल से ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए पोर्टल खोल देगा।

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने इसकी तैयारियां तेज कर दी हैं। गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा से हेलीकाप्टर सेवाएं दी जाती हैं। इसके लिए सात कंपनियों से 3 साल का अनुबंध है। जिसमें पवन हंस,हिमालयन हेली, ट्रांस भारत, ग्लोबल विक्ट्रा, थंबी एंबीशन, कैस्ट्रॉल एवियशन, एयरो एयरक्राफ्ट कंपनियां सेवाएं प्रदान कर रही हैं।

उन्होंने बताया कि इस साल हेली किराए में 5% की बढ़ोतरी की गई है। इस साल केदारनाथ हेली सेवा का किराया इस प्रकार रहेगा। सिरसी से केदारनाथ 6061, फाटा से केदारनाथ 6063, गुप्तकाशी से केदारनाथ 8533, बता दें कि प्रति यात्री किराया आने व जाने का है।